UP Police Constable Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है. यूपी पुलिस में करीब 40,000 नए जवानों को भर्ती किया जाएगा जिसमें रेडियो शाखा, आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएससी कॉन्सटबेल और जेल वार्डर के पदों पर भर्ती हो सकती है. इस भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवारों को लंबे समय से इंतजार था.
बता दें कि इन पदों पर न्यूनतम 18 वर्ष की आयुसीमा पूरी कर लेने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. हालांकि आयुसीमा की गणना किस तिथि से की जाएगी इसकी स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. इसके लिए उम्मीदवारों को भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा. ऐसे में कैडिंड्टेस भर्ती संबंधी अन्य जरूरी सूचनाओं के लिए यूपीपीआरपीबी पर विजिट करते रहना होगा.
Also Read: Sawan Somwar 2022: काशी की अनोखी परंपरा, यादव समाज सबसे पहले करता है बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक
अगर किसी अभ्यर्थी का चयन पुलिस में बतौर सिपाही (कांस्टेबल) के रूप में होता है तो उसे न्यूनतम दस वर्षों तक इसी पद पर अपनी सेवाएं देनी होती हैं. जिसके बाद कैंडिडेट्स का प्रमोशन हेड-कांस्टेबल के रूप में किया जा सकता है. इसके बाद एक हेड-कांस्टेबल के रूप में कार्य करते हुए आपको कम से कम पाँच साल तक काम करना होगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को ASI यानी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया जाता है. जानकारी के लिए बताते चलें कि एक कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए सिपाही को DSP रैंक तक जाने का रास्ता मिल जाता है.
-
यह परीक्षा ऑफलाइन होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार होंगे.
-
परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, हर प्रश्न पर 2 अंक मिलेंगे, टोटल 300 अंक की परीक्षा होगी.
-
परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 38 प्रश्न, सामान्य हिंदी से 37 प्रश्न, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता से 38 प्रश्न, मानसिक योग्यता, बुद्धि और तर्क क्षमता से 37 प्रश्न पूछे जाएंगे.
-
सामान्य ज्ञान एवं संख्यात्मक और मानसिक क्षमता विषय 76-76 अंक के और सामान्य हिंदी एवं मानसिक योग्यता, बुद्धि और तर्क क्षमता विषय 74-74 अंक के होंगे.