Sarkari Naukri: इलाहाबाद हाई कोर्ट में 411 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Sarkari Naukri: इलाहाबाद हाई कोर्ट में 411 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आरओ, एआरओ और कम्प्यूटर असिस्टेंट पदों के लिए मांगे गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2021 6:39 PM
an image

Sarkarii Naukri: नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के 411 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों में समीक्षा अधिकारी (Review Officer), सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) और कंप्‍यूटर असिस्‍टेंट (Computer Assistant) के पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की शुरुआत 17 अगस्त से हो गई है.

बता दें, कंप्‍यूटर असिस्‍टेंट के पदों की संख्या 15 है. इसके लिए वही आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास स्नातक की डिग्री हो. साथ ही कंप्‍यूटर साइंस या O लेवल या CCC की डिग्री या डिप्लोमा हो. उम्मीदवार की अंग्रेजी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है.

इसके अलावा, समीक्षा अधिकारी (Review Officer) के 25 और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) के 176 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन दोनों पदों के लिए भी स्नातक और कंप्‍यूटर साइंस/O लेवल/ CCC की डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. साथ ही अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट हो. इन सभी पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष है.

Also Read: विदेशों में बज रहा UP का डंका: ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री खोलेंगी वीवो-ओप्पो सहित ये नामी चीनी कंपनियां

तीनों पदों के लिए जनरल और पिछड़ा वर्ग के लिए फीस 800 रुपये, एससी/एसटी व दिव्यांगों के लिए 600 रुपये है. फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.

रीव्‍यू ऑफिसर और असिस्‍टेंट रीव्‍यू ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवार एक ही फॉर्म में आवेदन भर सकते हैं. दोनों पदों के लिए एप्‍ल‍िकेशन फीस अलग-अलग है. कंप्‍यूटर असिस्‍टेंट पदों के लिए फॉर्म अलग से भरे जाएंगे और शुल्‍क का भुगतान भी अलग होगा.

Also Read: अब यूपी में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, डिफेंस कॉरिडोर में होगा प्रोडक्शन सेंटर, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कंप्‍यूटर आधारित होगी. एनटीए उम्‍मीदवारों को परीक्षा की तारीख और सेंटर के बारे में एडमिट कार्ड के जरिए जानकारी देगी. ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार sarkariresult.com पर विजिट कर सकते हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version