Lucknow News: यूपी पुलिस एसआई के रिजल्ट का इंजतार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया गया. रिजल्ट के मुताबिक, अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 302.09405 रही, जबकि EWS की कटऑफ 285.56168, ओबीसी की कटऑफ 287.51425, एससी की 260.14439 और एसटी की 223.33388 रही. उम्मीदवार अपना रिजल्ट uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं.
![Up Police Si Result 2022: यूपी पुलिस एसआई का रिजल्ट जारी, यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-04/10478dd2-805c-40e0-bc78-20ef8a51fff4/up_police.jpg)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए 9534 पदोंपरीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 के बीच किया गया था. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे, दूसरी पाली में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे, जबकि शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी. बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार परीक्षा में कुल 36170 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इससे पहले यानी14 अप्रैल को एसआई भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी, जबकि प्रोविजनल आंसर-की 10 दिसंबर 2021 को जारी की गई थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 16 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिजिकल टेस्ट जोनल मुख्यालय के जनपदों पर 25 अप्रैल से शुरू होगा. डॉक्युमेंट वैरिएफिकेशन और फिजिकल टेस्ट पूरा होने के बाद दिसंबर महीने में चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग की शुरुआत हो जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एसआई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 3 चरणों में 12 से 17 नवंबर 2021, 20 से 25 नवंबर 2021 और 27 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक संपन्न कराई थी. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को लंबे समये से रिजल्ट का इंतजार था कई मौकों पर अभ्यर्थी रिजल्ट में देरी को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी व्यक्त कर चुके थे. हालांकि, अब परिणाम जारी कर दिया गया है.