Agra News: आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के कुछ और चिकित्सक दूसरे चरण में 3 जनवरी से छुट्टियां मनाने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने नए कोरोना वेरिएंट की दस्तक को देखते हुए सभी चिकित्सकों को शहर से बाहर छुट्टी मनाने के लिए ना जाने के निर्देश दिए हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने आदेश जारी कर कहा कि, कोई भी चिकित्सक छुट्टी मनाने शहर से बाहर नहीं जाएगा. अगर किसी को जरूरी काम से जाना है तो उसे पहले अनुमति लेनी पड़ेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के करीब 65 डॉक्टर पहले से ही 18 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियों पर चले गए हैं. जिसकी वजह से चिकित्सकों की मेडिकल कॉलेज में कमी हो गई है. यह सभी डॉक्टर 1 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे और जब लौट आएंगे तो दूसरे चरण के 65 डॉक्टर 3 जनवरी से अवकाश पर चले जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ कोरोना का नया वेरिएंट देश में दस्तक दे रहा है. ऐसे में शासन ने संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के शहर से बाहर जाने पर रोक लगा दी है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, जब तक स्थिति सही और सामान्य है डॉक्टरों की छुट्टियां निरस्त नहीं की जाएगी, लेकिन शहर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. अगर उन्हें किसी जरूरी कार से बाहर जाना है तो पहले अनुमति लेनी होगी.
कोरोना की दस्तक को देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में तैयारियां शुरू हो गई हैं, ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए. दूसरी लहर में ऑक्सीजन की वजह से तमाम लोगों की जान गई थी. ऐसे में इस बार कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में कुछ खराबी आ गई थी. जिसे शनिवार को ठीक करके चालू करा लिया गया है, और अब मेडिकल कॉलेज के चार ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण रूप से चालू स्थिति में है. जहां पर 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की क्षमता है.
Also Read: Coronavirus: यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट, DGP मुख्यालय ने जारी की गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन
संक्रमण कि संभावना और उससे निपटने के लिए जिला अस्पताल में शनिवार को मॉक ड्रिल की थी. ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता का कहना है कि मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया का मॉक ड्रिल एसएन मेडिकल कॉलेज में 27 दिसंबर को किया जाएगा. कोरोना के मरीज कॉलेज में आने पर एमसीएच बिल्डिंग के प्रथम तल पर भर्ती किए जाएंगे. जहां 50 बेड की व्यवस्था की गई है, और अत्यधिक मरीज आने पर बाल रोग विभाग को कोविड अस्पताल बनाया जाएगा. जिसमें 100 बेड की व्यवस्था की गई है.