स्टार्टअप शुरू करने वालों का ‘रामबाण’ बना उद्यम सार्थक एप्प, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग का दिया समाधान

इस एप्प में सरकारी मदद से लेकर स्टार्टअप को शुरू करने संबंधी हर समस्या का हल दिया गया है. इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग ने हर समस्या का समाधान दे रखा है. यही कारण है कि रोजाना औसतन 110 लोग सार्थक एप्प को डाउनलोड कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2022 12:46 PM

Sarthak App Download: अगर आप कोई उद्योग लगाना चाहते हैं या स्टार्टअप का नया आइडिया आपके पास है लेकिन काम की शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों. उद्यम सारथी ऐप स्टार्टअप का में सबसे बड़ा मददगार बन गया है. इस एप्प में सरकारी मदद से लेकर स्टार्टअप को शुरू करने संबंधी हर समस्या का हल दिया गया है. इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग ने हर समस्या का समाधान दे रखा है. यही कारण है कि रोजाना औसतन 110 लोग सार्थक एप्प को डाउनलोड कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस एप्प के तकरीबन 700 से 800 विजिटर हैं. सीएम योगी ने युवाओं को स्वरोजार से जोड़ने के लिए इस उद्यम सारथी एप्प के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की है. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के लिए 24 जनवरी 2021 को यूपी में उद्यम सारथी एप्प लांच किया गया था. महज डेढ़ साल में 60,000 से अधिक एप्प डाउनलोड हुए हैं. इसकी मदद से उद्यमियों की हर तरह की मदद की जा रही है. मोबाइल पर ही पूरी जानकारी दी जा रही है. नए उद्योग लगाने से लेकर हर समस्या का समाधान किया जा रहा है. दूसरे चरण में एमएसएमई विभाग द्विपक्षीय संवाद के लिए जल्द 30 सीटर कॉल सेंटर शुरू करने वाला है.

खबर अपडेट की जा रही है…

Next Article

Exit mobile version