Kanpur News: टी-20 विश्व कप शुरू होते ही कानपुर में सक्रिय हुए सटोरिए, पुलिस की नाक के नीचे सजा रहे फड़

Kanpur News: टी- 20 विश्व कप का आगाज होते ही सटोरिए भी दिवाली मनाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. पुलिस की धरपकड़ के बाद भी कानपुर में सट्टा, जुआ और मादक पदार्थों का कारोबार चरम पर है. कानपुर में इस तरह के कारोबार खुलेआम चल रहे हैं.

By Sohit Kumar | October 17, 2022 8:08 AM
an image

Kanpur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम कसने की हर संभव कोशिश में लगी है. इसके बाद भी सट्टा, जुआ और मादक पदार्थों का कारोबार चरम पर है. कानपुर में इस तरह के कारोबार खुलेआम चल रहे हैं. यही कारण है कि यह कारोबार लगातार फलता-फूलता नजर आ रहा है. वहीं टी- 20 विश्व कप का आगाज भी रविवार से हो गया है. ऐसे में सटोरिए भी दिवाली मनाने के लिए सक्रिय हो गए हैं.

दिवाली से पहले सक्रिय हुए सटोरिए

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सटोरिए कोडिंग वर्ड से फड़ सजा रहे है. शहर के पॉस इलाकों में बैठकर सट्टा माफिया ऑनलाइन गेम खिला रहे हैं. इसके अलावा व्हाट्सअप कालिंग और चैट के माध्यम से कोडिंग में बात कर रहे हैं. खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है.

इन इलाकों में सक्रिय सट्टे बाज

कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी, गोविंद नगर, बर्रा, कल्यानपुर, बिठूर, पनकी, सचेंडी, रावतपुर गांव समेत अन्य इलाकों की दर्जनों गलियों में दिन के उजाले में खुले आम सट्टा और जुए का खेल चल रहा है. यहां का बाजार सुबह से ही सजने लगता है और देर रात तक चलता रहता है. सट्टे के इन बजारों में सट्टा और जुआ का खेल ताश के पत्ते, पर्ची, मोबाइल, व्हाट्सअप कालिंग समेत अनेक चीजों से खेले जा रहे है.

सट्टे के इस बजार में जाने वाला हर व्यक्ति अपनी जेब ढीली कर रहा है. पुलिस की अनदेखी से दिनों दिन बढ़ते इस कारोबार में सट्टा संचालक मोटी रकम हासिल कर रहे हैं. कानपुर पुलिस सट्टा व जुंआ के गोरखधंधे में इन सट्टोरियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. जिस तरह पॉश इलाकों और गलियों में सट्टा खेलने का गोरखधंधा दिनों दिन फूल- फल रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस सट्टे व जुआ के कारोबार को रोकने विफल साबित हो रही है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Exit mobile version