Saubhagya Sundari Vrat 2022: सौभाग्य सुंदरी व्रत का शुभ मुहूर्त और महत्व, जानें सब कुछ
Saubhagya Sundari Vrat 2022: सुहागन महिलाएं सौभाग्य और सौंदर्य के लिए सौभाग्य सुंदरी व्रत रखती हैं. चलिए जानते हैं इस व्रत का शुभ मुहूर्त और महत्व...
Saubhagya Sundari Vrat 2022: सौभाग्य सुंदरी व्रत इस साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी आज शाम से प्रारंभ हो रहा है. इस व्रत को सुहागन महिलाएं सौभाग्य और सौंदर्य के लिए रखती हैं. चलिए जानते हैं इस व्रत का शुभ मुहूर्त और महत्व…
कब है सौभाग्य सुंदरी व्रत?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ आज यानी 10 नवंबर दिन गुरुवार को शाम 06 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रहा है, और 11 नवंबर दिन शुक्रवार को रात 08 बजकर 17 मिनट तक रहेगा.
क्या है सौभाग्य सुंदरी व्रत पूजा का मुहूर्त?
इस साल जो भी महिलाएं सौभाग्य सुंदरी व्रत रखेंगी, वे माता पार्वती और शिव जी की पूजा शुभ मुहूर्त में करेंगी.
-
लाभ-उन्नति मुहूर्त- सुबह 08:01 AM से 09:23 AM तक
-
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त- 09:23 AM से 10:44 AM
-
शुभ-उत्तम मुहूर्त- 12:05 PM से 01:26 PM
-
लाभ-उन्नति मुहूर्त- 08:47 PM से 10:26 PM
क्या है सौभाग्य सुंदरी व्रत का महत्व?
सौभाग्य सुंदरी व्रत में माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा की जाती है. मान्यता है कि, जो सुहागिन महिलाएं सच्चे मन से मां पार्वती और शंकर जी की पूजा करती हैं. उनकी वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और सुख शांति, समृद्धि, ऐश्वर्य में कभी कमी नहीं होती है.
Posted By Shweta Pandey