Bareilly News: बरेली में कांवड़ यात्रा से पहले नॉनवेज और शराब पर पाबंदी, इन नियमों का करना होगा पालन

बरेली में शनिवार और रविवार से कावड़िए जल लेने के लिए बदायूं के कछला, रामगंगा और हरिद्वार के लिए निकलेंगे. यह शहर के मंदिरों पर सोमवार को जल चढ़ाएंगे. जिसके चलते डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कावड़ियों के गुजरने वाले रास्तों के होटल और मीट-शराब की दुकान रविवार और सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2022 9:18 AM

Bareilly News: सावन का पवित्र महिना आज से शुरू हो चुका है. ऐसे में शनिवार और रविवार से कावड़िए जल लेने को शहर से बदायूं के कछला, रामगंगा और हरिद्वार भी जाएंगे. यह शहर के मंदिरों पर सोमवार को जल चढ़ाएंगे. जिसके चलते डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कावड़ियों के गुजरने वाले रास्तों के होटल और मीट-शराब की दुकान रविवार और सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

मीट-शराब की दुकान बंद रखने के निर्देश

हालांकि, यह हर सावन में हर सप्ताह के रविवार और सोमवार को बंद होते हैं. इस बार महापौर उमेश गौतम ने भी नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शहर की मीट की दुकानों को बंद करने की बात कही है. इसके लिए स्वास्थ्य अनुभाग से निगरानी कराने को भी कहा है.

टूटी सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश

डीएम ने कांवड़ यात्रा वाली टूटी सड़कों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए. जिससे कांवड़ियों को कांवड़ यात्रा लाने और ले जाने में कोई समस्या न हो. विद्युत विभाग को मन्दिरों के परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए है. हालांकि,शहर के अधिकांश मंदिर में स्ट्रीट लाइट लग चुकी हैं. डीएम ने कहा कि कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाली शराब और मीट की दुकानों को बंद रखा जाए. जिससे कावड़ियों को दिक्कत न हो. बनखंडी नाथ मन्दिर में बिजली के नीचे लटकते तार सही करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए.

मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

उन्होंने अपर नगर आयुक्त को नालों और नालियों की साफ सफाई का कार्य पूरा करने को कहा. इसके साथ ही जिन मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. वहां तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए. जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा निकालती है. उन रास्तों पर मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाएगी. कांवड़ियों के शिविर चिन्हित स्थान पर लगाने को कहा है. इस दौरान एडीएम सिटी डॉ. आरडी पाण्डेय, एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर आदि भी मौजूद थे.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version