लखीमपुर में सगी बहनों के दुष्‍कर्म और हत्‍या के केस में सीन रीक्रि‍एशन, आरोप‍ियों को ले गए वारदात की जगह

लखीमपुर खीरी में हाल ही में अंजाम दएि दो सगी बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर चार आरोपियों को लेकर जाकर सीन रीक्रिएट किया. रिमांड पर लिए गए आरोपियों जुनैद, छोटू, आरिफ, हफीजुर रहमान के सामने पुतला बनाकर घटना को दर्शाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2022 7:13 PM

Lakhimpur Kheri Double Murder Case: लखीमपुर खीरी में नाबालिग लड़कियों का बलात्‍कार कर हत्‍या करने में मामले में पुलिस की जांच टीम ने बुधवार को क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इसके ल‍िए यूपी पुल‍िस की टीम चारों आरोपियों को लेकर न‍िघासन स्‍थित वारदात की जगह पहुंची हुई है. दरअसल, बीते 14 स‍ितंबर को करीब 15 और 17 साल की दो नाबालिग बहनों को बलात्‍कार करने के बाद पेड़ से लटका कर फांसी दे दी गई थी.

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में हाल ही में अंजाम दएि दो सगी बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर चार आरोपियों को लेकर जाकर सीन रीक्रिएट किया. रिमांड पर लिए गए आरोपियों जुनैद, छोटू, आरिफ, हफीजुर रहमान के सामने पुतला बनाकर घटना को दर्शाया गया. इस बीच उनसे पूछताछ की जाती रही. यह सीन रीक्रिएशन करीब करीब 46 मिनट तक हुआ. इस बीच ग्रामीणों में सरगर्मी बनी रही. इस दौरान किसी को भी वारदात स्‍थल तक नहीं जाने दिया गया. एक सिपाही ने बाइक से घटनास्थल की दूरी नापी. इस दौरान लालपुर रोड से घटनास्थल तक करीब तीन सौ मीटर दूरी दर्ज की गई. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुल‍िस ने इस संबंध में मीड‍िया को ज्‍यादा जानकारी नहीं दी.

क्‍या था मामला?

दरअसल, लखीमपुर खीरी के निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से बुधवार को दो सगी बहनों का अपहरण हुआ था. कुछ देर बाद दोनों के शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटके पाये गये थे. किशोरियों का शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी जुनैब को गोली लगी है. मामले में एसएसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन ने बताया कि, आरोपी जुनैद लड़कियों को बिठाकर ले गया था.

Also Read: सपा सांसद एसटी हसन की राय- लखीमपुर खीरी कांड के आरोपितों को जमीन में गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए

Next Article

Exit mobile version