Loading election data...

School Reopen in UP : सीएम योगी का निर्देश, इस दिन से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पढ़ाई शुरू की जा सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 6:41 PM
an image

School Reopen in UP : उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 1 सितम्बर से खुल सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिए.

Also Read: UP Chunav 2022 : योगी ने जहां प्रचार किया, वहां भाजपा चुनाव हार गई, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम पर साधा निशाना

मुख्मयंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 6 से 8 वीं तक की कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए. स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में 01 सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है.

दो शिफ्ट में चलें कक्षाएं

उन्होंने निर्देश दिए कि राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस के बाद माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ करें. सभी जगह कक्षाएं दो शिफ्ट में चलें.

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों का टीकाकरण विश्वविद्यालय/स्कूल/कॉलेज परिसर में ही शिविर लगाकर कराया जाए. इसके अलावा, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी शिक्षकों और कार्मिकों के लिए भी विद्यालय परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं.

बता दें, यूपी के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक स्कूलों में 16 अगस्त से दो पालियों में पढ़ाई होगी. दोनों पालियों में 50 फीसद विद्यार्थी ही मौजूद रहेंगे. वहीं कॉलेजों में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाई होगी. शनिवार को कॉलेज परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा.

Also Read: School Reopen: UP में 16 अगस्त से खुल जायेंगे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जान लें यह बात

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों को भी 1 सितंबर से खोलने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि 5 अगस्त से कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए..

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version