School Reopen: UP में कल से खुलेंगे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जान लें ये बातें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी में 16 अगस्त से स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं. स्कूल केवल पांच दिन खुलेंगे. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2021 4:51 PM
an image

School Reopen in UP : उत्तर प्रदेश में कल यानी 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं. स्कूल पांच दिन ही खुलेंगे. शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी. हालांकि स्कूल खुलने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल दो पालियों में सुबह 8 से 12 और 12.30 से 4.30 बजे तक चलेंगे. एक पाली में 50 फीसदी बच्चे ही मौजूद रह सकते हैं.

60 अधिकारियों की लगाई जाएगी ड्यूटी

जिस दिन स्कूल खुलेंगे, उस दिन प्रदेश भर के स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए 60 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. विशेष सचिव शम्भु कुमार, नेहा प्रकाश और उदय भानु त्रिपाठी को बाराबंकी, फतेहपुर और मिर्जापुर की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, शिक्षा निदेशक विनय पांडेय को लखनऊ, अपर निदेशक मंजू शर्मा को सीतापुर, महेंद्र देव को मेरठ और अंजना गोयल को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसके अलावा, यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला को प्रयागराज, जेडी बरेली अजय कुमार को बदायूं व शाजहांपुर, जेडी वाराणसी प्रदीप कुमार को चंदौली व जौनपुर, डीडी विकास श्रीवास्तव को वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Also Read: School Reopen in UP : सीएम योगी का निर्देश, इस दिन से खुलेंगे कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल

डायट प्राचार्य व उप प्राचार्य, सहायक निदेशक, वरिष्ठ विशेषज्ञ समेत 60 अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करना होगा, जिसकी रिपोर्ट शाम तक निदेशालय को भेजनी होगी. जिन स्कूलों में कमियां पाई जाएंगी, उनका निराकरण शिक्षा निदेशक व यूपी बोर्ड के सचिव द्वारा किया जाएगा.

उच्च शिक्षण संस्थान भी एक सितंबर से खुलेंगे

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पठन-पाठन प्रारम्भ कर दिया जाए. उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों में भी पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है.

कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से हो पालन

मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों में अध्ययन/अध्यापन प्रारंभ होने के दृष्टिगत सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन हो.

Also Read: Jan Ashirvad Yatra : लोगों के दरवाजे तक जाएंगे यूपी से बने नए केंद्रीय मंत्री, गाएंगे बीजेपी का गुणगान

बता दें, मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 6 से 8 वीं तक की कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में 01 सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है.

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version