UP School Reopen Latest News : यूपी में 10 फरवरी से दोबारा खोले जाएंगे स्कूल, जानिए कब से शुरू होगी पहली क्लास की पढ़ाई

UP School Reopen Latest News in Hindi : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी 10 फरवरी से स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, सूबे में आगामी 10 फरवरी यानी अगले बुधवार से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 6:07 PM

School Reopening in UP Latest News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी 10 फरवरी से स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, सूबे में आगामी 10 फरवरी यानी अगले बुधवार से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा, आगामी 1 मार्च 2021 से कक्षा 1 से लेकर 5 तक के स्कूल खोले जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 फरवरी 2021 को केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के अनुरूप 10 दिनों के अंदर कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू करने पर अपनी सहमति जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि कक्षाओं का संचालन शुरू करने के पहले स्थितियों का पूरी तरह से आकलन जरूर कर लें. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 3 फरवरी आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा में यह निर्देश दिए.

हालांकि, उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को प्रोटोकॉल का पालन करके खोलने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन पहली से 8वीं तक के स्कूल अब भी बंद हैं. अब दूसरे चरण में 6ठी से 8वीं तक के स्कूल खोलने का ऐलान किया गया है. हरियाणा सहित कुछ राज्यों ने इस महीने से 6ठी तक के स्कूल खोल भी दिए हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए मार्च 2020 के आखिरी हफ्ते से लागू लॉकडाउन के समय से स्कूलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. हालांकि, लॉकडाउन की समाप्ति के बाद केंद्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से देश में स्कूलों को दोबारा खोलने का दिशानिर्देश जारी कर दिया है. परिस्थितियों के अनुरूप अब बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्य स्कूलों को दोबारा खोल रहे हैं.

Also Read: School Reopen Latest News : झारखंड के सरकारी शिक्षक अब स्कूलों में नहीं कर पायेंगे टाइम पास, क्वालिटी एजुकेशन एवं बेहतर रिजल्ट को लेकर ये मिली है नयी जिम्मेदारी

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version