School Reopening in UP : कोविड पॉटोकॉल के साथ चार महीने बाद खुले स्कूल, छात्रों का फूलों से स्वागत
यूपी में चार महीने बाद आखिरकार आज से स्कूल खुल गए हैं. इस दौरान छात्रों का फूलों से स्वागत किया गया और फिर स्कूल में दाखिल कराया गया. हालांकि पहले दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है
School Reopening in UP : यूपी में करीब चार महीने बाद आज कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ माध्यमिक स्कूल खुल गए हैं. काफी समय बाद स्कूलों में चहल-पहल दिखी. इस दौरान छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद स्कूल में प्रवेश मिला. वहीं बहुत दिनों के बाद स्कूल आने पर प्रशासन की ओर से छात्रों का फूलों से स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक दो पारियों में कक्षाएं चलेंगी. लखनऊ के इंदिरा नगर के सी ब्लॉक स्थित आरएलबी स्कूल में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की गई हैं.
सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2021
आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं।
आप सभी मन लगाकर पढ़ें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।
राजधानी लखनऊ में स्कूल में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं का फूलों से स्वागत किया गया. लखनऊ में कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट में शिक्षकों ने बच्चों को चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया.
Also Read: UPPSC Recruitment 2021: सहायक अभियंता के 281 पदों पर निकली भर्ती, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया गोरखपुर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालनउत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में थर्मल स्क्रिनिंग के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया. स्कूल खुलने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. सभी बच्चे और कर्मचारी मास्क लगाए हुए हैं. साथ ही सभी से सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील भी की जा रही है.
पहले दिन कम संख्या में स्कूल पहुंचे छात्रप्रदेश में स्कूल खुलने के पहले दिन विधार्थियों को सैनिटाइजेशन और मास्क के बाद प्रवेश दिया गया. क्लास में भी छात्रों को सोशल डिसटेंसिंग के साथ बैठाया गया. पहले दिन कम संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे.
एक दिन पहले विद्यालय में कराया गया था सैनिटाइजप्रदेश में चार महीने बाद विद्यालयों में आज से पढ़ाई शुरू हो गई. एक दिन पहले ही विद्यालय में सैनिटाइजेशन कराया गया था. आज जब छात्र छात्राएं विद्यालय पहुंचे तो थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई गई. कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल खोले गए हैं.
Also Read: आज से जेलों में बंद कैदियों से मिल सकेंगे परिजन, मुलाकात से पहले करना होगा ये कामPosted By Ashish Lata