UP School Closed: शीतलहर से यूपी के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी, जानें कब शुरू होगी पढ़ाई…
चिकित्सकों के मुताबिक घरों में रहने के दौरान भी अभिभावकों को बच्चों का ध्यान देना चाहिए. स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को किसी अन्य काम से बेवजह सर्दी में बाहर नहीं निकलने दें. इस मौसम में लापरवाही भारी पड़ सकती है. गर्म कपड़े हर समय पहने रहें. सिर और कान ढकना बेहद आवश्यक है.
Lucknow: प्रदेश में शीतलहर के कहर से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. गलन में इजाफा होने के कारण जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल ठंड से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं की मुश्किलों को देखते हुए कई जगह समय में बदलाव किया गया है. वहीं कई जनपदों में मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर अवकाश घोषित कर दिया गया है.
शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी मिला अवकाश
राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. यह आदेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर भी लागू होगा. इसके साथ ही सभी छात्र, शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी यह आदेश लागू होगा. वहीं पूर्व में आदेशित परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी 2023 तक यथावत रहेगा.
इन जिलों में ये है आदेश
जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे. हाथरस में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और सभी बोर्ड के गैर सरकारी स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है. जनपद के समस्त राजकीय, बेसिक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य समस्त बोर्डों के विद्यालयों में यह आदेश मान्य होगा.
निजी विद्यालयों में यहां बदला समय
उन्नाव में भी सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश है, वहीं परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी 2023 तक यथावत रहेगा. इसी तरह बलिया में भी 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालयों को शीतकालीन अवकाश का आदेश है. निजी विद्यालयों के समय में अंतराल करते हुए दस बजे से साढ़े तीन बजे तक खोलने का आदेश है. मीरजापुर में भी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद किए गए हैं.
16 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
गोंडा में भी कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद हैं. देवरिया में सर्दी के चलते 15 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी है. हमीरपुर में सर्दी के कारण 14 जनवरी तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. आजमगढ़ में सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. गाजीपुर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. अयोध्या में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी स्कूल 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते बंद हैं. 15 जनवरी को रविवार अवकाश होने के कारण 16 जनवरी को विद्यालय खुलेंगे.
Also Read: Covid 19: यूपी में 11 लाख से अधिक डोज उपलब्ध, सीएम योगी बोले- हर जिले में क्रियाशील हो आईसीयू
शीतलहर के कारण यहां भी अवकाश
वाराणसी में 5 जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूल 12वीं तक बंद रहेंगे. बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल ने बढ़ती हुए ठंड के मद्देनजर 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 7 जनवरी तक बंद का दिया है. वहीं कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के स्कूल 14 जनवरी तक पहले से बंद करने का आदेश है. ललितपुर और जालौन में भी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद हैं.
चिकित्सकों ने दी सलाह
इस बीच शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सकों के मुताबिक घरों में रहने के दौरान भी अभिभावकों को बच्चों का ध्यान देना चाहिए. स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को किसी अन्य काम से बेवजह सर्दी में बाहर नहीं निकलने दें. इस मौसम में लापरवाही भारी पड़ सकती है. गर्म कपड़े हर समय पहने रहें. सिर और कान ढकना बेहद आवश्यक है, जिससे सर्द हवाओं के कारण परेशानी नहीं हो. वहीं खानपान में ऐसी चीजें शामिल करें, जिससे शरीर को गर्मी मिले.-