Ram Mandir: 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद, शराब की बिक्री पर भी रोक, योगी की बड़ी घोषणा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

By ArbindKumar Mishra | January 9, 2024 6:47 PM
an image

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. भव्य समारोह के लिए विभिन्न संप्रदायों और समुदायों को निमंत्रण भेजा गया है. इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या को सजाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में शामिल होंगे. प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ी एक अहम जानकारी मिल रही है. 22 जनवरी के दिन उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की गई है. साथ ही उस दिन शराब की बिक्री पर भी रोक लगाया है.

सीएम योगी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की समीक्षा की

नए साल में योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी की यात्रा के दौरान विकास से जुड़ी योजनाओं-परियोजनाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने राम मंदिर से जुड़े कार्यों का अवलोकन भी किया. समीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को राज्य भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा है कि इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.


Also Read: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने लोकसभा चुनाव 2024 पर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, प्राण प्रतिष्ठा को बताया शुभ

योगी ने हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन-पूजन कर लोक कल्याण की कामना की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम लला के दर्शन-पूजन कर लोक कल्याण की कामना की. योगी आदित्यनाथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी गए एवं वहां दर्शन-पूजन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री रामलला के दरबार में गए और वहां शीश नवाया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुखी-स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की. इसके पहले मुख्यमंत्री ने 29 दिसंबर को यहां पूजा-अर्चना किया था.

Also Read: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले उमा भारती ने राम जन्मभूमि आंदोलन को किया याद, कहा- इन्हें मिलना चाहिए श्रेय

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 7 हजार लोगों को किया गया आमंत्रित

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी शामिल हैं.

Also Read: जानें कब तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा अयोध्या का राम मंदिर? 1000 साल तक नहीं होगी मरम्मत की जरूरत

प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी

राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने सोमवार को बताया था कि प्राण-प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी. उन्होंने कहा, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आरती करो, पास-पड़ोस के बाजारों में, मुहल्लों में भगवान का प्रसाद वितरण करो और सायंकाल सूर्यास्त के पश्चात दीपक जलाओ. ऐसा ही निवेदन आग्रह प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या से सारे संसार का आह्वान करते हुए किया है.

Exit mobile version