Schools reopen in Noida: नोएडा में 9 नवंबर से फिर खुल जाएंगे स्कूल, बढ़ते प्रदूषण के चलते हुए थे बंद

Schools reopen in Noida: नोएडा में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया था. इस बीच गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने सभी स्कूलों को 9 नवंबर से खोलने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2022 7:06 AM

UP Weather Update: देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का असर नोएडा में भी नजर आने लगा है. एनसीआर (NCR) में हवा की गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट चिंता का गंभीर विषय बनी हुई है. हवा में घुले जहर ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. नोएडा में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया था. गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने सभी स्कूलों को 9 नवंबर से खोलने का आदेश दिया है.

डीएम सुहास एलवाई की बैठक में लिया निर्णय

दरअसल, गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब 9 नवंबर यानी बुधवार से गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूल खोले जाएंगे. मीटिंग वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कार्यों की समीक्षा हुई. इस अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक, प्रभागीय वन अधिकारी, एआरटीओ, डीआईओएस, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा मौजूद रहे.

मीटिंग के दौरान डीएम एलवाई ने निर्देश दिए कि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों का विशेष तौर पर पालन किया जाए. इसमें स्टेज-3 तक लागू सभी प्रावधानों एवं प्रतिबंधों को लागू रखा जाए. इससे पहले बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए लिखा है कि, ‘एनसीआर’ (NCR) में बढ़ते प्रदूषण के कारण जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित समस्त बोर्ड के विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक के क्लासेस 8 नवंबर 2022 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन संचालित होंगी.

Next Article

Exit mobile version