School Reopen in UP: आज से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज, जानें किन गाइडलाइन के बीच शुरू होंगी क्लास
यूपी में सोमवार यानी आज से सभी स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. हालांकि, स्कूल-प्रशासन ने अभी 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को ही बुलाने का फैसला लिया है.
UP School Open: कोरोना की तीसरी लहर के बीच लंबे समय से बंद स्कूल-कॉलेज आज से एक बार फिर खुलने जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है, हालांकि, स्कूल-प्रशासन ने अभी सिर्फ 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों को ही बुलाने का फैसला लिया है. साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों को कोविड गाइलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, सोमवार यानी आज से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे. इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के कारण प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को छह फरवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया था. इस दौरान स्कूल-कॉलेजों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की इजाजत दी गई थी.
कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए लिया फैसला
कोरोना की तीसरी लहर के बीच पहले सभी स्कूल और कॉलेजों को 4 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन जब कोरोना के मामलों में कमी दर्ज नहीं की गई तो शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक के लिए प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश जारी कर दिए गए, इसके बाद 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
प्रशासन ने सोमवार से स्कूल खोलने का फैसला जरूर लिया है, लेकिन कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरते जाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. बच्चों और स्कूल स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्कूल में कोई भी ऐसा प्रोग्राम आयोजित नहीं किया जाएगा, जिसमे भीड़ के जुटने की संभावना हो.