Lucknow: प्रदेश में शीतलहर के कारण कई दिनों से बंद चल रहे स्कूल सोमवार को खुलेंगे. हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल की राहत के बाद अब एक बार फिर ठंड का प्रकोप रहने की संभावना जताई है. लेकिन, शीतकालीन अवकाश को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं होने के कारण सभी स्कूल सोमवार को खुलेंगे.
राजधानी लखनऊ में सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूल सोमवार को खुलेंगे. हालांकि ठंड के कारण इनके समय में परिवर्तन किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत अत्यधिक शीतलहर के मद्देनजर जनपद में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, समस्त बोर्ड के विद्यालयों का समय 16 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक छात्र हित में परिवर्तित किया गया है.
वहीं मेरठ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे. जबकि कक्षा 9 से 12वीं के स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कर दिया गया है.
इसके साथ ही तापमान में गिरावट को देखते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी ने भी एलकेजी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश दो दिन बढ़ा दिया है. इसके मद्देनजर जिले के सभी स्कूलों में 16 और 17 जनवरी को अवकाश रहेगा. जिन स्कूलों में प्री-बोर्ड या प्रैक्टिकल परीक्षा निर्धारित है, वे सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक परीक्षा आयोजित कर सकते हैं.
इससे पहले प्रदेश में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में भयंकर शीतलहर के मद्देनजर 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया था. 15 जनवरी को रविवार होने के कारण 16 जनवरी को स्कूल खुलने थे. वहीं अब कुछ जनपदों में जिलाधिकारी ने जनपदों के मौसम अलर्ट को देखते हुए स्कूल बंद करने या समय परिवर्तन का निर्णय किया है. जिन जनपदों को लेकर छुट्टी बढ़ाए जाने का कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है, वहां सभी बोर्ड के स्कूल सोमवार से खुलेंगे.
इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सोमवार से 18 जनवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में 16-17 जनवरी की कोल्ड वेव चलने की संभावना है. इसी पश्चिमी विक्षोभ के चलते कोहरे एवं कोल्ड फ्रंट के प्रभाव से तेज उत्तरी पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले चौबीस घंटों के दौरान आज दिन के अधिकतम तापमान में 3-8 डिग्री की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. इस वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से ही शीत दिवस से अति शीत दिवस की स्थिति उत्पन्न हो जाने की प्रबल संभावना है.