UP School: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल- कॉलेज, ऑफलाइन होंगी 9th से 12th की क्लासेस

Up school reopen: उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर के चलते 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 11:33 AM

Up school reopen: उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं. इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के चलते 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.

यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलेंगे

दरअसल, प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई. इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई है. फिलहाल, ऐसी खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं.

6 फरवरी तक स्कूल बंद करने का दिया था निर्देश

अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में सबसे पहले सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद जब कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक के लिए प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश जारी कर दिए गए, इसके बाद 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.

यूपी बोर्ड परीक्षा की अभी तक नहीं आई डेट

इधर, बोर्ड एग्जाम का समय दिन ब दिन नजदीत आता जा रहा है. हालांकि परीक्षा की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा की डेट का ऐलान 5 से 10 फरवरी 2022 के बीच किया जा सकता है. जानकारी है कि 10वीं-12वीं की परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह से आयोजित की जा सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version