Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक कबाड कारोबारी की हत्या कर दी गई है. और शव को कार की सीट बेल्ट से बने फंदे से दुकान पर लटका दिया गया. जैसी ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई. इसके साथ ही घटनास्थल की जांच भी शुरू कर दी.
दरअसल यह पूरा मामला वाराणसी के राजातालाब इलाके की है. जहां एक कबाड़ कारोबारी की हत्या कर दी गई है. आज सुबह उसका शव कार की सीट बेल्ट से बने फंदे पर दुकान में लटका हुआ मिला.
मृतक कारोबारी की पहचान दिलीप गुप्ता (25) के रूप में हुई है. दिलीप राजेंद्र गुप्ता के तीन बेटों में सबसे छोटा था. मृतक अपने घर के पास ही चाचा संतोष गुप्ता के साथ कबाड़ का कारोबार करता था. उसे सुबह में कहीं कबाड़ भिजवाना था. जिसके कारण वह अपने दुकान पर सो गया था.
जब सुबह करीब 5 बजे चाचा संतोष दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दिलीप को आवाज लगाई. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने अपने मोबाइल का टॉर्च ऑन किया. तो देखा भतीजे दिलीप का शव कार की सीट बेल्ट से लटका हुआ था. और खून बह रहा था. यह नजारा देख संतोष ने शोर मचाया और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. मृतक के चाचा ने बताया कि दिलीप बहुत ही सरल स्वभाव का था. उसकी किसी से न कोई रंजिश थी. मृतक के परिजनों का रोक-रोकर बुरा हाल हो गया है.
सूचना मिलते ही राजातालाब थाने की पुलिस के साथ ही DCP भी घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच में लगी हुई है.