Gorakhpur News: नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. जो शस्त्र लाइसेंस की समीक्षा और शस्त्रों का सत्यापन करेगी. इसमें जिला मजिस्ट्रेट, एसएसपी और प्रभारी अधिकारी शस्त्र शामिल होंगे. कमेटी की सहायता के लिए उप स्क्रीनिंग कमेटीयों का भी गठन किया गया है. जल्द ही यह कमेटी स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी कर जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट सौंपेगी.
यह कमेटी शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा के साथ-साथ जमानत पर छूटे लोग, अपराधिक इतिहास वाले लोग, निर्वाचन की अवधि में किसी दंगे में संलिप्त रहे लोग, शांति भंग में शामिल लोगों की भी समीक्षा करेगी. ऐसे व्यक्ति जिनसे कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका है. यह कमेटी उनकी भी समीक्षा करेगी. शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा केवल नगरी क्षेत्र एवं उनकी सीमा के 10 किलोमीटर परिधि में की जाएगी.
कैंपियरगंज और पीपीगंज थाना क्षेत्र के लिए गठित कमेटी में एसडीएम कैंपियरगंज, सीओ कैंपियरगंज, कैंपियरगंज और पीपीगंज थाने के प्रभारी शामिल होंगे. पिपराइच थाना क्षेत्र के लिए गठित की गई टीम में चकबंदी अधिकारी, सीओ चौरी चौरा, प्रभारी पिपराइच थाना शामिल होंगे. इसके अलावा कैंट, कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर, शाहपुर, चिलुआताल, गुलहरिहा, गोरखनाथ थाना क्षेत्रों के लिए गठित कमेटी में एसडीएम सदर ,सीओ कैंट, सीओ कोतवाली, सीओ गोरखनाथ व संबंधित थानों के प्रभारी शामिल होंगे.
खोराबार, रामगढ़ताल ,बेलीपार थाना क्षेत्र में- गोरखपुर के खोराबार, रामगढ़ताल बेलीपार थाना क्षेत्र के लिए गठित कमेटी में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, सीओ कैंट, सीओ बांसगांव और संबंधित थानों के प्रभारी शामिल होंगे. सहजनवा, हरपुर बुदहट, गीडा थाना क्षेत्र में- सहजनवा, हरपुर बुदहट और गीडा थाना क्षेत्र के लिए गठित कमेटी ने एसडीएम सहजनवा, सीओ कैंपियरगंज और संबंधित थानों के प्रभारी शामिल होंगे. खजनी, सिकरीगंज, बेलघाट थाना क्षेत्र में- खजनी, सिकरीगंज, बेलघाट थाना क्षेत्र के लिए गठित कमेटी में एसडीएम खजनी, सीओ खजनी और संबंधित थानों के प्रभारी शामिल होंगे.
चौरीचौरा और झगहां थाना क्षेत्र में- गोरखपुर के चौरी चौरा और झगहा थाना क्षेत्र के लिए गठित टीम में एसडीएम चौरी चौरा, सीओ चौरी चौरा और संबंधित थानों के प्रभारी शामिल होंगे. बांसगांव और गगहां थाना क्षेत्र में- बांसगांव और गगहा थाना क्षेत्र के लिए गठित टीम में एसडीएम बांसगांव , सीओ बांसगांव और संबंधित थानों के प्रभारी शामिल होंगे. गोला, बड़हलगंज और उरुवा थाना क्षेत्र में- गोला ,बड़हलगंज और उरुवा थाना क्षेत्र के लिए गठित कमेटी में एसडीएम गोला, सीओ गोला व संबंधित थानों के प्रभारी शामिल होंगे.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर