Holi 2022 News: होली और शब-ए-बारात के लिए आगरा में सेक्टर प्रणाली लागू, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जिले में करीब 32 सौ स्थानों पर होलिका का दहन किया जाएगा. और इन सभी स्थानों पर नजर रखने के लिए 500 से अधिक क्लस्टर मोबाइल टीम बनाई गई हैं. और 100 पुलिसकर्मी दिन रात सड़क पर तैनात रहेंगे. वहीं रात को शबे बारात के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरतेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 17, 2022 4:40 PM

Agra News: जिले में होली और शब ए रात एक ही दिन होने के चलते पुलिस ने इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिसके चलते पुलिस ने शहर को तीन सुपर जोन, 6 जोन और 16 सेक्टर में बांटा है. वहीं जिले में करीब 32 सौ स्थानों पर होलिका का दहन किया जाएगा. और इन सभी स्थानों पर नजर रखने के लिए 500 से अधिक क्लस्टर मोबाइल टीम बनाई गई हैं. और 100 पुलिसकर्मी दिन रात सड़क पर तैनात रहेंगे. वहीं रात को शबे बारात के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरतेगी.

पुलिस को निर्देशित कर दिया गया

जिले के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि होली व शब ए रात के चलते सुरक्षा के लिए पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से शहर को सेक्टर प्रणाली में बांटा गया है. वहीं विधानसभा चुनाव में जिन करीब सवा लाख लोगों को पाबंद किया गया था उन पर पाबंदी अभी भी लागू है. अगर किसी ने त्योहार के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को जेल भेजा जाएगा. और वहीं पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है कि जो भी होली पर झगड़ा करें उनसे सख्ती से निपटा जाए और उन पर कार्रवाई की जाए.

500 क्लस्टर मोबाइल बनाई गई

एसएसपी के अनुसार सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से नजर रखी जाएगी. चुनाव खत्म होने के बाद कई सारे चुनावी रंजिश के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. जिसकी वजह से कभी-कभी बड़ा मामला भी बन जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया के संदिग्ध अकाउंट पर नजर रखी जाएगी. वहीं जहां जहां होलिका दहन किया जाएगा वहां भी पुलिस को तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 500 क्लस्टर मोबाइल बनाई गई हैं.

ग्रामीण इलाकों में होली पर होती है रंजिश

इसके अलावा 112 नंबर की गाड़ियां भी अपने पॉइंट पर तैनात रहेंगी. 18 मार्च को करीब 800 से अधिक पुलिसकर्मियों को दिन रात के लिए सड़क पर तैनात कर दिया जाएगा. एसएसपी ने बताया कि शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में होली पर रंजिशन मामले सामने आते हैं. जिसके चलते देहात में भी पुलिस को पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिन गांव में पहले से रंजिस चल रही है वहां पर उन्होंने अपने डिजिटल वॉलिंटियर भी तैनात कर दिए हैं.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version