कोविड वैक्सीनेशन: यूपी ने रचा इतिहास, 17 करोड़ टीके की डोज का सुरक्षा कवच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी नागरिकों और स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण में 17 करोड़ डोज देने का रिकार्ड बन गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश की जनता और टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है.
उन्होंने लिखा है कि कोविड टीके की 17 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच दिया जा चुका है. कोरोना की पराजय सुनिश्चित करता यह ऐतिहासिक रिकार्ड प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन, टीका जीत का लगवाने वाले नागरिकों और प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार तक प्रदेश में कुल 17.05 करोड़ से अधिक टीके की डोज लोगों को दी जा चुकी है. इसमें 11.56 करोड़ पहली डोज और 05.49 करोड़ से अधिक दूसरी डोज है. मंगलवार को कुल 14.12 लाख से अधिक टीके की डोज दी गई है. उप्र टीकाकरण में देश में पहले स्थान पर है. जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र 12.02 करोड़ टीके की डोज के साथ है. जबकि तीसरे नंबर पर 09.09 करोड़ डोज के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.