लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा की गई और सख्त, क्यों आई 72 CRPF जवान तैनात करने की नौबत?

लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास की सरुक्षा को और कड़ा करते हुए सीएम आवास पर CRPF के जवान तैनात कर दिए गए हैं. चौबीसों घंटे 72 जवानों की निगरानी बढ़ाने का मुख्य कारण गोरखनाथ मठ पर हुए आतंकी हमले को बताया गया है. फिलहाल सीआरपीएफ की 2 प्लाटून तैनात की गई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2022 12:31 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चुस्त कर दिया गया है. लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास की सरुक्षा को और कड़ा करते हुए सीएम आवास पर CRPF के जवान तैनात कर दिए गए हैं. चौबीसों घंटे 72 जवानों की निगरानी बढ़ाने का मुख्य कारण गोरखनाथ मठ पर हुए आतंकी हमले को बताया गया है. फिलहाल सीआरपीएफ की 2 प्लाटून तैनात की गई हैं.

मुख्यमंत्री दरबार को लेकर उठाया कदम

बता दें कि गोरखपुर कांड के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके तहत मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई. केंद्रीय सुरक्षा बलों की दो प्लाटून के 72 महिला और पुरुष जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे. सीएम आवास के बाहर CRPF की 233 बटालियन की अल्फा यूनिट भी है, जिसमें महिला जवान होती हैं. दरअसल, इन दिनों मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार लग रहा है, जिसमें यूपी के अलग-अलग कोनों से आए फरियादी अपनी फरियाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखते हैं. जनता दरबार के दौरान कोई संदिग्ध ना घुसे और लोगों को जांच हो, इसके लिए लखनऊ पुलिस को दी गई सीआरपीएफ यूनिट को एहतियातन लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version