गोरखपुर: घर पर पाकिस्तानी झंडा लहराने वालों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज, भीड़ ने किया हमला, तोड़ दी खिड़की
गोरखपुर: चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लहराने को लेकर लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान लोगों ने आरोपितों के घर पर धावा बोलकर घरों के शीशे तोड़ दिए.
गोरखपुर : चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लहराने को लेकर लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान लोगों ने आरोपितों के घर पर धावा बोलकर घरों के शीशे तोड़ दिए. वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक चौरी चौरा के मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर 10 में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लहराने का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने नाराजगी व्यक्त की. लोग इतने उग्र हो गए कि आरोपितों के घर चढ़कर वाहनों और घरों के शीशे तोड़ दिए. पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उग्र भीड़ को शांत कराया.
इस संबंध में ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पाण्डेय के तहरीर के मुताबिक, वार्ड संख्या 10 में तालीम पुत्र मुल्ला के मकान की छत के ऊपर पाकिस्तानी झंडा लहराने को लेकर कुछ लोगों ने फोटो वायरल कर दी थी. फोटो वायरल होने के बाद बुधवार शाम वहां पर हिंदूवादी व भाजपा के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए. वे विरोध करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीड़ ने तालीम के घर के बाहर खड़ी पप्पू कुरैशी की इनोवा को तोड़ दी और घरों पर पथराव किया. इससे घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए.
आक्रोशित नागरिकों को पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाया बुझाया. मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज अवस्थी का कहना है कि झंडे को कब्जे में ले लिया गया है. उसे परीक्षण के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया झंडा पाकिस्तानी नहीं प्रतीत हो रहा. परीक्षण के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. कल्याण पांडेय की तहरीर पर तालीम पुत्र मुल्ला, पप्पू पुत्र बिस्मिल्लाह, आसिफ पुत्र पप्पू, आरिफ पुत्र पप्पू के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वहां पुलिस कैंप भी डाल दिया है.
आक्रोशित नागरिकों को पुलिसकर्मियों ने किसी तरह समझाया बुझाया. मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ मनोज अवस्थी का कहना है कि झंडे को कब्जे में ले लिया गया है. उसे परीक्षण के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया झंडा पाकिस्तानी नहीं प्रतीत हो रहा. परीक्षण के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. कल्याण पांडेय की तहरीर पर तालीम पुत्र मुल्ला, पप्पू पुत्र बिस्मिल्लाह, आसिफ पुत्र पप्पू, आरिफ पुत्र पप्पू के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वहां पुलिस कैंप भी डाल दिया है.
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी चौरी चौरा श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जब वे हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे थे तो तालीम का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुला तो झंडे को बरामद किया गया जो हरे रंग का था. उस पर चांद सितारा बना हुआ था. बाद में पुलिस ने घर के भीतर मौजूद वार्ड संख्या चार निवासी पप्पू कुरैशी को भी हिरासत में ले लिया. एहतियातन मौके पर झंगहा सहित कई थानों की फोर्स बुला ली गई थी.
Also Read: स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना तालिबान से करने वाले सांसद पर ‘देशद्रोह’ का केस दर्ज, जानें क्या कहा थारिपोर्ट : अभिषेक पांडेय