30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSJMU में 45 दिनों की पढ़ाई में कैसे होंगी सेमेस्टर परीक्षा, शिक्षक-छात्र चिंतित, विवि निपटाएगा समस्याएं

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के छात्र-छात्राओं को अब मात्र 45 दिन की पढ़ाई में ही सेमेस्टर परीक्षा पास करनी होगी. वहीं 45 दिनों में ही शिक्षकों को सिलेबस पूरा कराने का तनाव है. इतने ही दिनों में छात्रों को कोर्स पूरा करके परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी.

Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के छात्र-छात्राओं को अब मात्र 45 दिन की पढ़ाई में ही सेमेस्टर परीक्षा पास करनी होगी. वहीं 45 दिनों में ही शिक्षकों को सिलेबस पूरा कराने का तनाव है. इतने ही दिनों में छात्रों को कोर्स पूरा करके परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी. विवि प्रशासन के इस फैसले से हजारों छात्र और शिक्षक परेशान हैं.

नवंबर के अंतिम सप्ताह में होंगी परीक्षा

सीएसजेएमयू प्रशासन ने सत्र को नियमित करने के लिए सेमेस्टर परीक्षा का प्रस्तावित शेड्यूल तैयार कर लिया है. नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में सेमेस्टर परीक्षा शुरू होंगी. विवि में हुई परीक्षा समिति की बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षा नियमित कराने पर फैसला लिया गया है. वहीं इस फैसले के बाद विवि के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ बीडी पाण्डेय का कहना है कि इतने कम समय में कोर्स कराना मुश्किल होगा. विश्वविद्यालय को छात्रों को अतिरिक्त समय देना होगा या कॉलेज अतिरिक्त क्लास लगाए.

कॉलेजों में जाकर विवि समस्याएं निपटाएगा

सीएसजेएमयू प्रशासन अब महाविद्यालयों में जाकर छात्रों की समस्याओं को निस्तारण करेगा. परीक्षा परिणाम को लेकर आ रहीं शिकायतें और विवि परिसर में हो रहे हंगामे के बाद विवि प्रशासन ने यह फैसला लिया है. परीक्षा नियंत्रक ने तीन समितियों का गठन किया है, जो महाविद्यालयों में जाकर समस्याएं सुनेंगी.

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने परीक्षा परिणाम और परीक्षा पैटर्न को लेकर एक वीडियो जारी कर छात्रों की आ रहीं शिकायतों का समाधान कर जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम के संबंध में पुनरीक्षण समिति का गठन किया है.

रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें