मेरठ में एलएलबी के छात्र की हत्या कर शव के किये गए कई टुकड़े, ऑनलाइन समलैंगिक समूह से जुड़ा है मामला
सनसनीखेज पुलिस का दावा है कि यश और उसके दोस्तों ने ऑनलाइन समलैंगिक ग्रुप बनाया था. इसमें तकरीबन 40 युवक जुड़े हुये थे. रविवार को मृतक यश के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर हंगामा कर दिया. परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया.
Meerut News: मेरठ में एलएलबी के छात्र यश रस्तोगी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. जनपद के लिसाड़ीगेट में दूसरे समुदाय के युवकों ने पहले उसे बेरहमी से पीटा. उसके बाद यश का गला दबा दिया. अंत में उसके कई टुकड़े कर लाश बोरे में भरकर पुलिस चौकी के पास नाले में फेंक दी. छह दिन तक उसकी लाश नाले में पड़ी रही. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मामले का खुलासा किया.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
इस सनसनीखेज पुलिस का दावा है कि यश और उसके दोस्तों ने ऑनलाइन समलैंगिक ग्रुप बनाया था. इसमें तकरीबन 40 युवक जुड़े हुये थे. रविवार को मृतक यश के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर हंगामा कर दिया. परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने शव का सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. शनिवार देर रात यश की लाश मिलने की जानकारी लगने पर एसपी सिटी, एसपी क्राइम भी लिसाड़ीगेट पहुंचे.
समलैंगिक ग्रुप से ही जुड़े थे
हत्यारोपियों से पुलिस ने रात में पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि हत्यारोपियों का कहना है कि वारदात के पीछे समलैंगिक संबंधों का मामला है. यश और आरोपी ऑनलाइन चल रहे समलैंगिक ग्रुप के जरिए ही एक-दूसरे से जुड़े थे. यश ने एक आरोपी शाहवेज से 40 हजार रुपये भी ले लिए थे. पांच हजार की डिमांड और कर रहा था. शाहवेज ने यश को अपने घर लिसाड़ीगेट में बुला लिया. शाहवेज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले यश का गला दबाया और फिर चाकू से उसके टुकड़े कर दिए.