Loading election data...

Hijab Row: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का व‍िवाद‍ित बयान, बोले- लड़क‍ियां बेपर्दा घूमेंगी तो बढ़ेगी आवारगी

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा ही अपने व‍िवाद‍ित बयानों के ल‍िए सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं. इसके साथ उन्‍होंने कोर्ट को इस मामले में हस्‍तक्षेप न करने की नसीहत दे डाली है. सांसद के इस बयान को सुनने के बाद अलग-अलग तरीके से लोग अपना व‍िरोध दर्ज करा रहे हैं.

By Neeraj Tiwari | October 13, 2022 1:57 PM

Sambhal News: उत्‍तर प्रदेश के की संभल लोकसभा संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) का गुरुवार को ह‍िजाब मसले पर व‍िवाद‍ित बोल सामने आया है. उन्‍होंने मीड‍िया को द‍िये एक बयान में कहा क‍ि ह‍िजाब नहीं पहनने से आवारगी बढ़ती है. सांसद शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा ही अपने व‍िवाद‍ित बयानों के ल‍िए सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं. इसके साथ उन्‍होंने कोर्ट को इस मामले में हस्‍तक्षेप न करने की नसीहत दे डाली है. सांसद के इस बयान को सुनने के बाद अलग-अलग तरीके से लोग अपना व‍िरोध दर्ज करा रहे हैं.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर हिजाब हटाया जाएगा तो लड़किया बेपर्दा घूमेंगी और इससे माहौल बिगड़ेगा. यह पहली बार नहीं है जब सांसद बर्क ने लोगों को नागंवार लगने वाली बात ब‍िना ह‍िचक के ही कह दी हो. बर्क ने कहा, ‘अगर हिजाब हटाया जाएगा तो लड़कियां बेपर्दा होकर घूमेंगी और इससे आवारगी बढ़ने से हालात बिगड़ेंगे.’ दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से खंडित फैसला आने के बाद कर्नाटक में हिजाब पर लगा बैन फिलहाल जारी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कर्नाटक सरकार के 5 फरवरी के आदेश और कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक खंडित फैसला सुनाया है. न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता कर्नाटक सरकार के बैन को बरकरार रखा है. कोर्ट ने कर्नाटक हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दी.

Also Read: हर घर तिरंगा अभियान पर बोलकर बुरे फंसे शफीकुर्रहमान बर्क, अखिलेश यादव से सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे सवाल

Next Article

Exit mobile version