15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: शाही मस्जिद ईदगाह में बिजली चोरी करने पर लगा 3 लाख का जुर्माना, अब बत्ती जलाने के लिए करना होगा यह काम

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, जिसके बाद जानकारी मिलने पर एसडीओ मसानी ने कृष्णा नगर बिजलीघर थाने में ईदगाह कमेटी के सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और कमेटी पर करीब 3 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. जिसे कमेटी ने भर दिया है.

Mathura News: मथुरा के मसानी बिजलीघर और विजिलेंस की टीम द्वारा शाही ईदगाह में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. शाही मस्जिद में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, जिसके बाद जानकारी मिलने पर एसडीओ मसानी ने कृष्णा नगर बिजलीघर थाने में ईदगाह कमेटी के सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और कमेटी पर करीब 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जिसे कमेटी ने भर दिया है.

मस्जिद में मिले बिजली चोरी करने के सुबूत

मसानी बिजली घर के एसडीओ विकास शर्मा को जानकारी मिली कि शाही ईदगाह मस्जिद में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही है. जिसके बाद एसडीओ अवर अभियंता दीपक मधेशिया अवर अभियंता प्रतीक और विजिलेंस टीम के प्रभारी बीके यादव के साथ ईदगाह शाही मस्जिद पर पहुंचे. जहां पर उन्हें कटिया डालकर बिजली चोरी करने के बारे में पता चला. जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ शाही ईदगाह मस्जिद पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल की. जिसमें उन्हें बिजली चोरी करने के सुबूत मिले.

सचिव के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

अधिशासी अभियंता विपिन गंगवार के अनुसार, ईदगाह में कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी. जिसके चलते इनका कमेटी के सचिव के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. करीब 4 किलो का लोड बिजली चोरी के दौरान पाया गया था. इसी के तहत उनके ऊपर करीब 3 लाख का जुर्माना लगाया गया है. ईदगाह कमेटी ने यह जुर्माना शनिवार को जमा कर दिया था. वहीं अब ईदगाह कमेटी को नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करना पड़ेगा.

बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर लिया एक्शन

ईदगाह में बिजली चोरी की शिकायत करीब 11 दिन पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने की थी. जिसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री से लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी और अधीक्षण अभियंता सुबोध कुमार शर्मा से भी की गई थी.

नए कनेक्शन के बाद ही शुरू होगी सप्लाई

बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद में की गई कार्रवाई के बाद अब मस्जिद में अंधेरा छा गया है. जब तक मस्जिद में नया बिजली कनेक्शन नहीं होगा तब तक कमेटी के लोगों को अंधेरे में ही काम करना पड़ेगा.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें