Shamli news : शादी में जाने के लिए घर से निकले कि बीच रास्ते चली गई जान, जानें कैसे हुआ हादसा

Uttar Pradesh के शामली में बड़ा हादसा हुआ है. परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गंगोह (सहारनपुर) से शामली जिले के नगला राय गांव जा रहा था. मेरठ-करनाल राजमार्ग पर ये लोग तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 12, 2022 1:54 PM

शामली जिले के मेरठ-करनाल राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार को झिंझाना थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के पास हुआ. मृतकों की पहचान इंतजार (45), उनकी पत्नी सईदा (40) और उनकी आठ साल की बेटी के रूप में हुई है.

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे परिवारीजन

वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गंगोह (सहारनपुर) से शामली जिले के नगला राय गांव जा रहे थे. मेरठ-करनाल राजमार्ग पर ये लोग तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए.

ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुआ ड्राइवर

उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version