Agra News: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अपनी मां का 87वां जन्मदिन मनाने आगरा पहुंचे हैं. शशि थरूर अपनी मां और बहन के साथ ताजमहल व अन्य स्मारक देखने के लिए आए. हालांकि इस दौरान शशि थरूर ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और बात करने से इंकार कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार उनकी मां ने ताजमहल और स्मारकों को देखने के लिए शशि थरूर के सामने इच्छा जताई थी.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर गुरुवार शाम को मां लिली थरूर और बहन स्मिता थरूर के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे. दरअसल आज शुक्रवार को उनकी मां लिली थरूर का 87 वा जन्मदिन है. उनकी मां ने ताजमहल व आगरा के अन्य स्मारकों को देखने की इच्छा जताई थी, इसलिए वह अपनी मां और बहन स्मिता के साथ आगरा पहुंचे. जहां पर गुरुवार को ताजमहल का दीदार किया और शुक्रवार को आगरा किला का दीदार किया.
आगरा में स्मारक घूमने के दौरान शशि थरूर और उनके परिवार ने सभी स्मारकों के इतिहास के बारे में गाइड से जानकारी भी ली. गुरुवार को ताजमहल में वह डेढ़ घंटे से अधिक समय तक रुके और शुक्रवार को आगरा किला में भी उन्होंने काफी समय व्यतीत किया. शशि थरूर स्मारक के दीदार के दौरान अपने प्रशंसकों के आग्रह पर उनके साथ सेल्फी खींचवाते हुए भी दिखाई दिए.
मिली जानकारी के अनुसार शशि थरूर आगरा के क्लार्क शिराज होटल में रुके हुए हैं. मीडिया ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली. हालांकि शशि थरूर के आगरा किला में घूमने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा