Lucknow: सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में शिरीष कुंदर की मुश्किलें बढ़ी, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश…

शिरीष कुंदर पर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बाद में इस केस में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. याचिकाकर्ता इस मामले को कोर्ट में ले गए. अब कोर्ट ने लखनऊ पुलिस को फटकार लगाते हुए इस पूरे मामले में जल्द जांच करने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2022 9:46 AM

Lucknow: बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डॉयरेक्टर शिरीष कुंदर की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2017 के एक मामले में लखनऊ पुलिस से विवेचना को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं. पांच साल पुराना यह मामला शिरीष कुंदर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी का है. अब हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद मामले में तेजी आने की संभावना है.

लखनऊ पुलिस को लगाई फटकार

इस मामले को लेकर शिरीष कुंदर पर हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. बाद में इस केस में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी. याचिकाकर्ता इस मामले को कोर्ट में ले गए. अब कोर्ट ने लखनऊ पुलिस को फटकार लगाते हुए इस पूरे मामले में जल्द जांच करने को कहा है.

2017 का है मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर फराह खान के पति शिरीष कुंदर के खिलाफ वर्ष 2017 में हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसमें शिरीष को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी.

सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी

दरअसल शिरीष ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना गुंडे और रेपिस्ट से की थी. उन्होंने अपने ने ट्वीट में लिखा था कि एक गुंडे से दंगा फसाद रोकने की उम्मीद में सत्ता सौंपना ठीक वैसा ही है, जैसे किसी रेपिस्ट को रेप करने की अनुमति देकर ये उम्मीद लगाना कि इससे रेप रुक जाएगा. उनके इस ट्वीट के बाद खूब बवाल हुआ था. हालांकि बाद में शिरीष ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था.

पुलिस पर सही तरीक से विवेचना नहीं करने का आरोप

2017 में मामले में बाम्बे हाई कोर्ट ने शिरीष को राहत देते हुए तीन सप्ताह की ट्रांजिट बेल दी थी. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष एफआईआर खारिज करने की याचिका पेश की थी. याची के अधिवक्ता ने इस मामले में धारा- 66 के तहत एफआईआर दर्ज करने को गलत ठहराया था. इस पर कोर्ट ने अग्रिम सुनवाई के लिए शिरीष की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. वहीं एफआईआर दर्ज कराने वाले अमित तिवारी लखनऊ पुलिस पर अब तक लापरवाही बरतने और सही विवेचना नहीं करने का आरोप लगाते हुए मामले को कोर्ट में ले गये हैं, जिस पर कोर्ट ने जल्द विवेचना पूरा करने का निर्देश दिया है.

Also Read: UP Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच सर्द हवाओं ने गिराया पारा, दो दिनों तक छाए रहेंगे बादल
कोरियोग्राफर फराह खान के पति हैं शिरीष

शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई 1973 को मैंगलोर में हुआ. शिरीष एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं और बॉलीवुड में आने से पहले वह मोटोरोला कंपनी में काम करते थे. उन्होंने 2000 में फिल्म ‘चैंपियन’ से एक एडिटर के तौर पर बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया. शिरीष जानी मानी कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान के पति हैं. फराह खान शिरीष से आठ साल बड़ी हैं. वर्ष 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

Next Article

Exit mobile version