वाराणसी पहुंच रहे भोले बाबा के युवा भक्तों में टैटू का दिख रहा क्रेज, बनवा रहे शिव आकृति, नंदी और डमरू
बाबा के भक्तों में शिव टैटू का क्रेज देखने को मिल रहा है. बाबा और उनके डमरू, त्रिशूल, ओम समेत उनके कुटूंब का भी टैटू गुदवाने के लिए लोग बेताब दिख रहे हैं. इतना ही नहीं जहां टैटू के लिए दूकानों पर लंबी लाइन लगी है. वहीं, दुकानदारों ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑफर भी देना शुरू कर दिया है.
Varanasi News: बाबा श्री काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सावन का महीना 30 दिनों तक चलने वाले किसी त्योहार से कम नहीं है. घाटों से जल भरकर भक्त लाते हैं और बाबा को चढ़ाते हैं. भक्तों का उत्साह भी चरम पर है. इसी क्रम में बाबा के भक्तों में शिव टैटू का क्रेज देखने को मिल रहा है. बाबा और उनके डमरू, त्रिशूल, ओम समेत उनके कुटूंब का भी टैटू गुदवाने के लिए लोग बेताब दिख रहे हैं. इतना ही नहीं जहां टैटू के लिए दूकानों पर लंबी लाइन लगी है. वहीं, दुकानदारों ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑफर भी देना शुरू कर दिया है.
भगवान शिव की तस्वीर बनवा रहेधर्म की नगरी काशी में इन दिनों सावन के महीने में पूरी काशी नगरी शिवमय हो गई है. विश्वनाथ की नगरी काशी में सावन का महीना शुरू होते ही युवाओं पर भगवान शिव का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. बदलते दौर के साथ ही भगवान शिव की भक्ति में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इन दिनों वाराणसी के बाजारों में खासकर टैटू बनाने वाली दुकानों पर युवाओं के द्वारा भगवान शिव का टैटू बनवाया जा रहा है. जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. युवा अपने हाथों पर महादेव, त्रिशूल और डमरू के साथ सावन के महीने में महादेव यानी कि भगवान शिव की तस्वीर बनवा रहे हैं.
सुमित मलिक बताते हैं कि इस वक्त सावन का महीना चल रहा है. लोग बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे हैं. ऐसे में काशी आध्यात्मिक रंग में रंग चुका है. इस समय लोगों के अंदर टैटू बनवाने का क्रेज है. काशी के युवा महादेव, ॐ नमः शिवाय और त्रिशूल के आकर्षक टैटू बनवा रहे हैं. युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी सावन से संबंधित टैटू अपने हाथों पर बनवा रही हैं. हाथों पर महादेव लिखवाने का नया ट्रेंड इस सावन काशी के युवाओं में प्रचलित है.
Also Read: Varanasi News: काशी पहुंचे ‘कालीन भैया’, बाबा विश्वनाथ के दरबार में परिवार संग लगायी हाजरी डमरू, त्रिशूल और ओम के साथ ही नंदी की मांगटैटू बनवाने आईं छात्रा नेहा दुबे ने बताया कि काशी शिव की नगरी है. यहां प्रत्येक स्थान से लोग दर्शन करने आते हैं. ऐसे में कुछ नया करते रहने वाले युवा सावन में टैटू को आध्यात्मिक टच दे रहे हैं. इस वक्त परमानेंट टैटू बनवाने की डिमांड जोरों पर है. दुकानों पर लगी कतार में अधिकतर युवा हैं. इन कतारों में युवक और युवती दोनों हैं. इसके साथ ही बाबा भोलेनाथ की विभिन्न प्रतिमा, उनका डमरू, त्रिशूल और ओम के साथ ही नंदी गुदवाने के लिए भी लोगों गजब का क्रेज देखा जा रहा है.
रिपोर्ट : विपिन सिंह