UP Chunav 2022 में होगा शिवपाल-अखिलेश का गठबंधन? ओवैसी और चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद क्या बोले प्रसपा अध्यक्ष

UP Chunav 2022: सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के शुभारंभ के मौके पर प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने कहा कि 11 अक्टूबर तक समाजवादी पार्टी के उत्तर का इंतजार करेंगे. इसके बाद पूरे यूपी में हमारी पार्टी चुनावी शंखनाद करेगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2021 11:41 AM
an image

यूपी में विधानसभा के चुनावी ऐलान से पहले शिवपाल यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात दोहराई है. शिवपाल यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि सपा से गठबंधन हो और सब मिलकर चुनाव लड़ें. उन्होंने साथ ही कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता हूं. बता दें कि 2107 के विधानसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव अलग हो गए थे.

जानकारी के मुताबिक सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के शुभारंभ के मौके पर प्रसपा सुप्रीमो ने कहा कि 11 अक्टूबर तक समाजवादी पार्टी के उत्तर का इंतजार करेंगे. इसके बाद पूरे यूपी में हमारी पार्टी चुनावी शंखनाद करेगी. उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर सात चरणों में यात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे यूपी के 75 जिलों में जाएगी.

यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा से गठबंधन करना चुनावी प्राथमिकता है, लेकिन हम कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ समझौता नहीं करेंगे. हालांकि इससे पहले प्रसपा से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था कि हम लोग प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के सीटिंग सीट पर कैंडिडेट नहीं उतारेंगे. बाकी बातें बाद में होगी.

यूपी में अलग मोर्चा बनाने की तैयारी में शिवपाल– बता दें कि शिवपाल यादव इससे पहले सुहेलदेव समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद के साथ मुलाकात कर चुके हैं. चर्चा है कि 11 अक्टूबर तक अगर अखिलेश यादव गठबंधन को लेकर रिस्पांस नहीं दिए तो शिवपाल अलग मोर्चा बना सकते हैं.

Also Read: MY समीकरण के बाद पिछड़ी जातियों की वोटों पर सपा की नजर, UP फतह के लिए अखिलेश यादव ने बनाया ‘स्पेशल प्लान’

Exit mobile version