छह साल बाद बंद कमरे में भतीजे अखिलेश से 45 मिनट तक क्या हुई थी बातचीत? शिवपाल यादव ने किया खुलासा

UP Chunav 2022: शिवपाल यादव ने बताया कि 45 मिनट में सीट बंटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. सपा के सभी लोग हमारे ही हैं, तो इसमें सीट बंटवारे की बात कहां से आती है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 8:13 AM
an image

यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच गठबंधन तय हो गया है. 16 दिसंबर को सपा सुप्रीमो अचानक चाचा शिवपाल यादव के घर पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई. चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने गठबंधन का ऐलान किया था. वहीं अब दोनों नेताओं के बीच बातचीत को लेकर शिवपाल यादव ने बड़ा खुलासा किया है.

आजतक से बात करते हुए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश के घर आने की कोई जानकारी नहीं थी. वे हमारे यहां अचानक पहुंचे थे, जहां पर परिवार के लोगों ने उनका स्वागत किया. शिवपाल यादव ने कहा कि हमने अखिलेश से बातचीत में सिर्फ इतना कहा कि जो हमारे जिताऊ समर्थक है, उसे टिकट दे दें. उन्होंने आगे बताया कि सपा सुप्रीमो ने हमारे इस प्रस्ताव को मान लिया.

अखिलेश अब परफेक्ट नेता– शिवपाल यादव ने बताया कि 45 मिनट में सीट बंटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. सपा के सभी लोग हमारे ही हैं, तो इसमें सीट बंटवारे की बात कहां से आती है? उन्होंने कहा कि मैंने ही राजनीति में अखिलेश को ट्रेनिंग दी है और अब वे परफेक्ट नेता बन गए हैं. आगामी चुनाव में हमलोग मिलकर अखिलेश को सीएम बनाएंगे.

अखिलेश और शिवपाल जल्द करेंगे मंच शेयर- शिवपाल यादव ने कहा कि भतीजे अखिलेश यादव के साथ जल्द ही मंच शेयर करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे पूरा करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां जो सुझाव देनी होगी, उसे अखिलेश को दूंगा. बाकी अखिलेश खुद अब सबकुछ समझ गए हैं.

छह साल बाद परिवार में मिट गईं दूरियां– छह साल बाद मुलायम सिंह यादव फैमिली में सब एक हो गए हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2017 से पहले मुलायम फैमिली में बवाल शुरू हुआ था, जिसके बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी बनाई थी. हालांकि 2019 के चुनाव में शिवपाल यादव की पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ. शिवपाल इसी के बाद अखिलेश से गठबंधन करने को आतुर थे.

Also Read: केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा, बसपा, कांग्रेस लुटेरों की पार्टी, मुलायम सल्तनत के अंतिम सुल्तान अखिलेश यादव

Exit mobile version