Lucknow News: समाजवादी पार्टी के टिकट पर इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर विधायक बने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को लेकर राजनीति में हलचल मची हुई है. दरअसल, भतीजे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराज चाचा शिवपाल ने बुधवार को दिन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से विधानसभा सदस्य की शपथ ली. इसके बाद वे शाम ढलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंच गए.
आज उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की… pic.twitter.com/3V78f3wEo1
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 30, 2022
हालांकि, इस संबंध में मीडिया से बातचीत में उनके करीबियों ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मगर शिवपाल सिंह यादव की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, 26 मार्च को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को बैठक के लिए आमंत्रित किया था. शिवपाल सिंह यादव भी इसमें शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. मगर उन्हें इस बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रित नहीं किया गया. इस बात से वे बिफर गए.
Also Read: UP Breaking News Live: पेपर जहां से छपा था वहां के कर्मी हिरासत में गए, शिवपाल ने की सीएम योगी से मुलाकात
हालांकि, सपा की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान दिया गया था कि 26 मार्च को हुई बैठक सपा विधायकों की थी. शिवपाल चूंकि उनके सहयोगी दल प्रसपा के अध्यक्ष हैं. इसी वजह से उन्हें 28 मार्च की मीटिंग में आमंत्रित किया जाएगा. 28 मार्च को सपा की सहयोगी दलों के साथ हुई बैठक में भी वे नहीं पहुंचे. उन्होंने विधानसभा सदस्य की सदस्यता की शपथ भी अकेले ही 30 मार्च को ली है. ऐसे में उनके तेवर बागी ही नजर आ रहे हैं.
Also Read: Uttar Pradesh: एक बार फिर चाचा-भतीजा में तकरार? सपा विधायकों की बैठक में नहीं गए शिवपाल सिंह यादव