Uttar Pradesh: एक बार फिर चाचा-भतीजा में तकरार? सपा विधायकों की बैठक में नहीं गए शिवपाल सिंह यादव

Uttar Pradesh: उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं जा रहा हूं. मैं अब लखनऊ से सीधा इटावा जा रहा हूं. शिवपाल सिंह यादव ने अगले कदम पर कहा कि जल्द ही आपको बताऊंगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2022 12:16 PM

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक दल की बैठक अब आज यानि 26 को होने जा रही है. यह बैठक सपा मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग पर होगी पर इस बैठक से पहले एक चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच फिर से तकरार की खबरे सामने आ रही हैं. बता दें कि आज सपा विधायकों की होने वाली इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव इस मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं. शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि उन्हें मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वो विधायकों की इस मीटिंग में नहीं गए हैं.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं जा रहा हूं. मैं अब लखनऊ से सीधा इटावा जा रहा हूं. शिवपाल सिंह यादव ने अगले कदम पर कहा कि जल्द ही आपको बताऊंगा. माना जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव के इस बयान से गठबंधन की गांठ खुलती दिख रही है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायकों की इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद रहेंगे. अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.

Also Read: योगी 2.0 सरकार के गठन पर मायावती ने जारी किया बड़ा बयान, भाजपा को बधाई के साथ दी ये नसीहत

माना जा रहा है कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि शिवपाल सिंह यादव या अन्य नेता सदन में विधायक दल का नेता बन सकता है. बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद करहल विधायक बने रहने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. पार्टी के सूत्र यह बता रहे हैं कि इस बार भाजपा की सरकार घेरने के लिए वह सड़क से संसद तक कदम उठाएंगे.

Next Article

Exit mobile version