UP News: शिवपाल सिंह यादव ने ट्विटर पर अखिलेश यादव के साथ किया जंग का आगाज? लिखा-हैं तैयार हम

Uttar Pradesh News: शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बहुत दिनों से अनबन चल रही है. शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में न बुलाये जाने से नाराज चल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2022 8:13 AM

Uttar Pradesh News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बीच अनबन और उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों लगातार चल रही है. वहीं इन अटकलों के बीच शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीटर पर कुछ ऐसा किया जो सुर्खियां बन गया है. बता दें शनिवार को एमएलसी चुनाव में वोट डालने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख ने अपने टि्वटर अकाउंट में तब्दीली की है, जिसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गयी है.

Up news: शिवपाल सिंह यादव ने ट्विटर पर अखिलेश यादव के साथ किया जंग का आगाज? लिखा-हैं तैयार हम 2

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने टि्वटर अकाउंट में तब्दीली करते हुए एक बार फिर से अपनी ब्लैक एंड व्‍हाइट तस्वीर के साथ लिखा है, ‘हैं तैयार हम.’ बता दें कि शनिवार को शिवपाल सिंह यादव सैफई में फर्रुखाबाद-इटावा सीट के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आए थे. इस दौरान किसको मतदान किया पत्रकारों द्वारा ये सवाल पूछे जाने पर शिवपाल सिंह ने जवाब दिया कि मतदान गुप्त होता है, बहुत जल्द ही उचित समय आने वाला है तब बता दिया जायगा.

Also Read: UP News: आधी रात को सीएम योगी के दफ्तर का ट्विटर हैंडल हैक, यूपी सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि बहुत जल्द अच्छा समय आने वाला है. बता दें कि पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि समाजवादी पार्टी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगा रही है, इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. समाजवादी पार्टी के निष्पक्ष मतदान के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है. मतदान सही हो रहा है. इसी दौरान उन्होंने आगे के कदम के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बहुत जल्द उचित समय आएगा.

अपनी खुशी को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द आपको सूचना मिल जाएगी. शिवपाल सिंह यादव की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बहुत दिनों से अनबन चल रही है. शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में न बुलाये जाने से नाराज चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version