Loading election data...

UP News: शिवपाल यादव की सुरक्षा घटी, Z की जगह मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी

UP News: प्रसपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा को राज्य सरकार ने कम कर दी है. अब शिवपाल यादव की सुरक्षा जेड की जगह Y श्रेणी कर दी गई है. सुरक्षा मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है. जिसमें शिवपाल यादव की Z के स्थान पर Y श्रेणी किए जाने का निर्देश दिया गया है.

By Shweta Pandey | November 28, 2022 1:36 PM

UP News: प्रसपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा को राज्य सरकार ने कम कर दी है. अब शिवपाल यादव की सुरक्षा जेड की जगह Y श्रेणी कर दी गई है. सुरक्षा मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है. जिसमें शिवपाल यादव की Z के स्थान पर Y श्रेणी किए जाने का निर्देश दिया गया है.

Up news: शिवपाल यादव की सुरक्षा घटी, z की जगह मिली y कैटेगरी की सिक्योरिटी 2
साल 2017 से दिया गया था जेड श्रेणी सुरक्षा 

गौरतलब है कि जब अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव के संबंध खराब थे तब योगी सरकार ने उनके सुरक्षा को बढ़ा दी थी. मई साल 2017 में प्रसपा नेता शिवपाल यादव की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. उस दौरान शिवपाल से सीएम योगी की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद से उनके सुरक्षा को ‘जेड श्रेणी” में तब्दील कर दिया गया था. लेकिन मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में चाचा शिवपाल यादव और भतीजा अखिलेश यादव एक साथ आ गए हैं. जिसके बाद योगी सरकार ने उनके सुरक्षा को कम कर दिया है.

राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की हुई थी बैठक

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से 26 नवंबर को ही शिवपाल की सुरक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया गया था. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शिवपाल की सुरक्षा घटाए जाने के आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि, 25 नवंबर को राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी. जिसमें निर्णय लिया गया कि जसवंतनगर से सपा पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की “जेड श्रेणी” सुरक्षा को कम कर दिया जाए. अब उनके “जेड श्रेणी” की सुरक्षा के स्थान पर ‘वाई श्रेणी” की कर दी गई है.

बहू डिंपल के लिए चाचा शिवपाल मांग रहे वोट

बताते चलें कि अबकी बार चुनाव में मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा नेता अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. इस दौरान चाचा शिवपाल यादव बहू डिंपल के लिए चुनाव मांग रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version