20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहू डिंपल यादव के लिये प्रचार करेंगे शिवपाल यादव, समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Loksabha By-Election) की बिसात बिछाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. चाचा शिवपाल यादव को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करके उन्होंने इसका संकेत दिया है. मैनपुरी सीट उनकी प्रतिष्ठा से जुड़ गयी है.

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Loksabha By-Election) को जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को की जीत को पुख्ता करने के लिये चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है. मंगलवार शाम को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, उसमें चाचा शिवपाल यादव का नाम 7वें नंबर है. खास बात यह है कि सूची में उनके नाम के आगे विधायक व पूर्व मंत्री लिखा गया है. उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का नाम नहीं लिखा गया है.

अखिलेश यादव नहीं लेना चाहते कोई भी रिस्क

डिंपल यादव मैनपुरी सीट से नामांकन करा चुकी हैं. नामांकन के समय उनके साथ पति अखिलेश यादव, चाचा राम गोपाल यादव और भतीजा तेज प्रताप यादव भी थे. लेकिन शिवपाल यादव और उनके पुत्र प्रतीक यादव नहीं थे. इसके बाद से ही शिवपाल यादव के रुख को लेकर कयासबाजी शुरू हो गयी थी. राम गोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि डिंपल यादव को प्रत्याशी सभी लोगों की सहमति से बनाया गया है. इसमें शिवपाल यादव भी शामिल हैं. लेकिन उसी दिन शिवपाल यादव का एक बयान आया था कि उनकी किसी से बात नहीं हुई है.

Also Read: Mainpuri By-Election: मैनपुरी में सपा इस तरह रणनीति को देगी धार, धर्मेंद्र और तेज प्रताप संभालेंगे कमान
नामांकन में नहीं शामिल हुये थे शिवपाल यादव

नामांकन के समय उनकी गैरमौजूदगी को लेकर माना जा रहा था कि वह अखिलेश यादव के फैसले से नाराज हैं. इसीलिये नामांकन के लिये नहीं पहुंचे. इन सब के बीच अखिलेश यादव पूरी तरह से शांत रहे. इसके बाद मंगलवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हुई तो उसमें शिवपाल यादव का भी नाम था. हालांकि उनका नाम सातवें नंबर पर है और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उनसे ऊपर हैं.


यादव परिवार की प्रतिष्ठा से जुड़ी है यह सीट

मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई है. इस सीट को बरकरार रखना यादव परिवार के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. रामपुर और आजमगढ़ जैसी परंपरागत सीटों को हारने को बार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का राजनीतिक कौशल की परीक्षा भी इस सीट के साथ जुड़ी हुई है. इसलिये उन्होंने मैनपुरी के जिलाध्यक्ष के पद पर आलोक शाक्य की तैनाती की है. अब शिवपाल यादव को स्टार प्रचारक बनाने के बाद के बाद इस सीट को जीतने की तैयारियों को और पुख्ता कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें