Gorakhpur News: अपनी मांगों को लेकर टाउन हॉल गांधी प्रतिमा पर 12 दिनों से धरने पर बैठे हैं दुकानदार
बांसगांव तहसील के कौड़ीराम क्षेत्र में गोला रोड पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस दिया था. इसके बाद दुकानों को प्रशासन ने तोड़ दिया. दुकान टूटने के बाद इन्हीं पांच दुकानदारों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए धरना दिया है.
Gorakhpur News: टाउन हॉल पर गांधी प्रतिमा के नीचे पिछले 12 दिनों से दर्जनों दुकानदार धरना दे रहे हैं. यह लोग पांच परिवार से जुड़े हुए हैं. दरअसल, बांसगांव तहसील के कौड़ीराम क्षेत्र में गोला रोड पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस दिया था. इसके बाद दुकानों को प्रशासन ने तोड़ दिया. दुकान टूटने के बाद इन्हीं पांच दुकानदारों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए धरना दिया है.
इस संबंध में धरने पर बैठी ज्योत्सना दुबे ने बताया, ‘मैं यहां नौ तारीख से आमरण अनशन पर बैठी हूं. उससे पहले भूख हड़ताल पर बैठी थी.’ उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो यह धरना अनवरत चलता रहेगा. धरने पर बैठे अजय कुमार ने बताया कि 553 दुकानों को पीडब्ल्यूडी और 17 दुकानों को रोडवेज ने अतिक्रमण के लिए नोटिस दिया था लेकिन कार्रवाई मात्र पांच लोगों की दुकानों पर ही हुई है.
मीडिया के हवाले से उन्होंने प्रशासन से पूछा कि आखिर उनकी दुकानें क्यों तोड़ी गईं? अन्य लोगों की दुकान अतिक्रमण की जद में होते हुए भी क्यों छोड़ दिया गया. उन्होंने मांग की है कि यदि दुकानें तोड़ी गई हैं तो सबके तोड़ी जाएं. अन्यथा हमारी भी दुकानों का फिर से वहीं पुनर्निमाण कराने का आदेश दिया जाए.
Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मिलने से हड़कंप, जांच के लिए KGMU लखनऊ भेजा सैंपलरिपोर्ट : कुमार प्रदीप