Ayodhya News: 9 अरब रुपए से बदलेगी रामनगरी अयोध्या की सूरत, CM योगी ने 107 करोड़ की पहली किस्त की जारी
Ayodhya News बता दें कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के साथ ही जन्मभूमि के आस-पास का क्षेत्र 900 करोड़ की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसमें सड़कों को चौड़ी, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के लिए काम चल रहा है.
Ayodhya News: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तक सुगम पहुंच के लिए सड़कों के चौड़ीकरण, सुंदरीकरण और सुविधायुक्त बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है. नौ अरब रुपये की इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 107 करोड़ रुपये शासन ने जारी कर दिया है. यूपी कैबिनेट की बैठक मंगलवार को लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई. सरकार ने अयोध्या में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं.
UP | CM had given instructions to renovate 3 roads & establish 6 parking spaces for Ayodhya's development, as per vision plan. Development Authority started the parking space construction. Roads will be modern with drainage, lighting, cables & footpath system: ACS Home AK Awasthi pic.twitter.com/3Wg7TMqPE4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 16, 2022
बता दें कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के साथ ही जन्मभूमि के आस-पास का क्षेत्र 900 करोड़ की लागत से तीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसमें सड़कों को चौड़ी, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने के लिए काम चल रहा है. हनुमान गढ़ी से राम जन्मभूमि तक श्री काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर श्री राम जन्मभूमि कॉरिडोर बनाया जाएगा. लोक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण तय समय पूरा कराने के निर्देश दिए गए है. धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत तीन मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था के लिये शासन द्वारा 899.90 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है.
Also Read: Shrikant Tyagi Case: अभी जेल में ही रहेगा ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
अपर मुख्य सचिव अवनिश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम ने विजन प्लान के अनुसार अयोध्या के विकास के लिए 3 सड़कों के जीर्णोद्धार और 6 पार्किंग स्थल स्थापित करने के निर्देश दिए थे. विकास प्राधिकरण ने पार्किंग स्थल का निर्माण शुरू किया. ड्रेनेज, लाइटिंग, केबल और फुटपाथ सिस्टम से होंगी सड़कें आधुनिक. उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि की ओर जाने वाली सड़क को 700 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए 62 करोड़ रुपये मंजूर… तीनों सड़कों को मंजूरी दे दी गई है. लोक निर्माण विभाग करेगा कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा.