Shrikant Tyagi Case: नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में घुसकर हंगामा करने वाले छह लोगों को मिली जमानत
Shrikant Tyagi Case श्रीकांत त्यागी ने बीते शुक्रवार को ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था. श्रीकांत त्यागी का फ्लैट भी इसी सोसायटी में है. महिला के साथ गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया था.
Shrikant Tyagi Case: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता करने के बाद श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में बवाल करने वाले 6 आरोपियों को आज कोर्ट से जमानत मिल गयी है. सोसायटी के लोगों का आरोप लगाया था कि सोसाइटी में 10 से 15 गुंडे आए थे. गुंडों में एक त्यागी का बाउंसर भी बताया जा रहा है.
श्रीकांत त्यागी ने बीते शुक्रवार को ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था. श्रीकांत त्यागी का फ्लैट भी इसी सोसायटी में है. महिला के साथ गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया था. इस वीडियो में त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज के साथ-साथ हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों का आरोप लगाया था कि उनके समर्थक वहां घुस आए थें और गुंडागर्दी करना शुरू कर दिया था
Also Read: UP Weather Update: यूपी में जारी रहेगा रिमझिम बारिश का सिलसिला, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट
त्यागी पर था 25 हजार रुपये का इनाम
बताते चले कि नोएडा पुलिस ने त्यागी को फरार घोषित किया था और उस पर 25 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी, जिसके बाद त्यागी ने गौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत में आत्मसमर्पण से संबंधित एक याचिका दायर की थी. गौरतलब है कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद त्यागी ने महिला के साथ कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था.