Loading election data...

सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग का दावा- कई कंपनियों ने यूपी में 250 मिलियन यूएस डॉलर का किया निवेश

उच्चायुक्त साइमन वांग ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिछली बार जब सितंबर 2021 में आपसे भेंट हुई थी. हमने तब यह महसूस किया था कि प्रदेश में सुरक्षा और शांति का बेहतर माहौल है और हम आपकी सरकार के दोबारा चुने जाने को लेकर आश्वस्त थे. आखिर हमारा आकलन सही साबित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2022 5:32 PM

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉन्ग ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर सिंगापुर और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य संबंधों को और बेहतर करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया.

स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना

उच्चायुक्त साइमन वांग ने मुख्यमंत्री से कहा कि पिछली बार जब सितंबर 2021 में आपसे भेंट हुई थी. हमने तब यह महसूस किया था कि प्रदेश में सुरक्षा और शांति का बेहतर माहौल है और हम आपकी सरकार के दोबारा चुने जाने को लेकर आश्वस्त थे. आखिर हमारा आकलन सही साबित हुआ. उच्चायुक्त महोदय ने मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत पर बधाई दी. उच्चायुक्त वोंग ने बताया कि सिंगापुर की विभिन्न कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में 250 मिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया है. अधिकांश निवेश नोएडा व आस-पास के क्षेत्रों में है. हम अपने निवेशकों को लखनऊ सहित प्रदेश के दूसरे हिस्सों में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं, उन्‍होंने उत्तर प्रदेश स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना में जरूरी सहयोग देने की बात कही.

‘1100 करोड़ रुपये का निवेश’

उच्चायुक्त साइमन ने कहा कि हमारा प्रस्ताव है कि उत्तर प्रदेश और सिंगापुर की सरकार के बीच ज्ञान, तकनीक और कौशल के एक्सचेंज के लिए एक कार्यक्रम हो. हमें वॉटर मैनेजमेंट सहित शहरी विकास और नियोजन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने में प्रसन्नता होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में सिंगापुर की यात्रा की थी. इस अवसर पर शहरी विकास एक अहम मुद्दा था. प्रधानमंत्री की भावना के अनुसार हम उत्तर प्रदेश में काम करने के इच्छुक हैं. वहीं, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न तृतीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सिंगापुर की एक कंपनी ने 1100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. स्मार्ट सिटी परियोजना में प्रदेश का उत्कृष्ट प्रदर्शन है. सिंगापुर हमें इस परियोजना की बेहतरी के लिए तकनीकी सहयोग कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version