Loading election data...

Hathras News: हाथरस में भाभी ने देवर की गला दबाकर की हत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान

सुशीला अपने पिता के मकान में 3 बच्चों के साथ रहती है. मथुरा के सिकंदरपुर मांट का रहने वाला भूपेंद्र , सुशीला का ममेरा देवर है. भूपेंद्र घर पर आया हुआ था सुशीला ने गुरुवार को दुपट्टे से अपने देवर भूपेंद्र की गला घोंटकर हत्या कर दी. सुशीला ने अपने देवर भूपेंद्र की लाश को घर में ही छुपा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2022 5:55 PM

Hathras News: हाथरस कोतवाली के मोहल्ला नवीपुर में एक महिला ने अपने देवर की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. महिला ने लाश को घर में ही छुपा दिया और रात में खुद थाने पहुंची और हत्या के बारे में बताया. महिला का कहना था कि देवर उसे आए दिन परेशान करता था, इसलिए हत्या कर दी, जबकि मामला कुछ और निकला.

पूछने पर देवर से मामूली विवाद बताया

हाथरस के नवीपुर की रहने वाली सुशीला का पति छत्तीसगढ़ में सेल्समैन है. सुशीला का हाथरस के नहरोई में मायका और जेवर, गौतमबुद्ध नगर में ससुराल है. सुशीला अपने पिता के मकान में 3 बच्चों के साथ रहती है. मथुरा के सिकंदरपुर मांट का रहने वाला भूपेंद्र , सुशीला का ममेरा देवर है. भूपेंद्र घर पर आया हुआ था सुशीला ने गुरुवार को दुपट्टे से अपने देवर भूपेंद्र की गला घोंटकर हत्या कर दी. सुशीला ने अपने देवर भूपेंद्र की लाश को घर में ही छुपा दिया. रात को सुशीला स्वयं ही कोतवाली थाना पहुंच गई, जहां पर देवर की हत्या की बात उसने कबूली. पुलिस महिला को लेकर घर पहुंची और भूपेंद्र का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला ने हत्या का कारण देवर से मामूली विवाद बताया.

महिला खुद पहुंची थाने

मृतक भूपेंद्र के पिता जयप्रकाश ने हत्या के कारण का खुलासा किया है. जयप्रकाश ने सुशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि भूपेंद्र ने सुशीला को दो लाख रुपये उधार दिए थे. वह पैसे लेने सुशीला के घर आया था. अपने 2 लाख मांगने को लेकर महिला ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. कोतवाली एसएचओ लोकेश भाटी ने मीडिया को बताया कि सुशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामला 2 लाख रुपए को लेकर बताया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Also Read: Aligarh Ammonia Gas Leak: अलीगढ़ में अमोनिया गैस रिसाव मामले में 6 गिरफ्तार, मीट फैक्ट्री मालिक फरार

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version