Loading election data...

फर्रुखाबाद में बहन के इंस्टाग्राम रील देखकर दोस्त उड़ाते थे मजाक, भाइयों ने रोका तो जान लेने पर हुई उतारू

युवती के छोटे भाई आकाश राजपूत ने अपने बड़े भाई जयकिशन राजपूत के साथ फरुर्खाबाद के मऊ दरवाजा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बड़ी बहन आरती ने उनका गला घोंटने की कोशिश की. आकाश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बहन आरती को वीडियो रील बनाने और इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की लत थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2022 12:26 PM

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में इंस्टाग्राम की रील बनाने से रोकने पर बहन ने अपने दो भाइयों का गला घोंटने का प्रयास किया. भाइयों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. भाई की शिकायत पर केस दर्ज करके युवती को हिरासत में लिया गया है. युवती ने महिला कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की. उनकी वर्दी भी फाड़ दी. थाना प्रभारी के साथ में भी अभद्रता की.

दोस्त उड़ा रहे थे बहन की वीडियो का मजाक

युवती के छोटे भाई आकाश राजपूत ने अपने बड़े भाई जयकिशन राजपूत के साथ फरुर्खाबाद के मऊ दरवाजा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बड़ी बहन आरती ने उनका गला घोंटने की कोशिश की. आकाश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बहन आरती को वीडियो रील बनाने और इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की लत थी. इन दिनों उनकी बहन ओवरबोर्ड जा रही थी और मूर्खतापूर्ण वीडियो पोस्ट कर रही थी. बात इतनी बढ़ गई कि उसके दोस्त उसे ताने मारने लगे और उसकी बहन का मजाक उड़ाने लगे थे.

वीडियो बनाने से किया तो किया हमला

युवती के भाई ने उससे ऐसी वीडियो रील बनाने से मना किया तो उसने उस पर हमला कर दिया. बहन ने भाई की गला घोंटकर मारने की भी कोशिश की. जब उसका भाई जयकिशन उसे बचाने आया तो उसने उसे भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की. भाई बाकी शिकायत पर युवती को थाने लेकर आया गया जहां पर उसने हाइवोल्टेज ड्रामा किया और वहां अपने भाई आकाश को देखकर उस पर फिर से हमला कर दिया. महिला कॉन्स्टेबल ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उसने उनके साथ भी मारपीट की. इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह ने कहा कि आरती के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत और दूसरा महिला कांस्टेबल की पिटाई. उसकी वर्दी फाड़ने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप दर्ज किया गया है. आरती को जेल भेज दिया गया है.

Also Read: विजयादशमी: कानपुर की रामलीला भवन परेड में बनेगी अस्थायी चौकी, गोपनीय निगरानी संग जानें क्या है तैयारी

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version