Loading election data...

sitapur vidhansabha chunav 2022: सीतापुर में चौथे चरण का मतदान संपन्न, 5 बजे तक 58.39% वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुका है. जिसके बाद आज चौथे चरण में मतदान होना है. सीतापुर की सभी 7 विधानसभा सीटों से मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 3:53 PM
an image

sitapur vidhansabha chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुका है. जिसके बाद आज चौथे चरण में मतदान होना है. सीतापुर की सभी 7 विधानसभा सीटों में भी मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सीतापुर में मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

सीतापुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2017 में भाजपा की जीत हुई थी. इससे पहले यहां पर सपा से विधायक रहे राधेश्याम जायसवाल चार बार से जीत रहें थे. जिसके बाद बीजेपी ने मोदी लहर में उनको हराया था. इस बार इस सीट पर नौ सीटों में स्थानीय क्षत्रपों के बीच रोचक मुकाबले का परिदृश्य साफ दिखने लगा है. वहीं बीजेपी के सामने पिछला जीत कामयाब रखने की चुनौती है.

Also Read: RaeBareli vidhansabha chunav 2022: रायबरेली के सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, जानें पल-पल की अपडेट्स

आपको बता दें कि बीजपी में साल 2017 में इस सीट पर शानदार प्रदर्शन किया था. वह नौ में से सात सीटों सदर, महोली, हरगांव सुरक्षित, बिसवां, सेवता, मिश्रिख सुरक्षित और लहरपुर पर कमल खिलाने में सफल हो गई थी, जबकि सपा-बसपा को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा था. सपा ने महमूदाबाद तो बसपा ने सिधौली सुरक्षित सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार चुनाव में सपा सभी सीटों पर मुख्य मुकाबले में है. कुछ सीटों पर तो त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. वर्ष 2012 के चुनाव में सपा ने सात सीटों सदर, मिश्रिख, महोली, सेउता, बिसवां, महमूदाबाद और सिधौली पर कब्जा जमाया था. वहीं हरगांव और लहरपुर सीट बसपा के खाते में गई थी, ‌जबकि भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाया था.

सीतापुर विधानसभा सीट

  • माहोली

  • सीतापुर

  • हरगांव (सुरक्षित)

  • लहरपुर

  • बिसवां

  • सेवता

  • महमूदाबाद

  • सिधौली (सुरक्षित)

  • मिश्रिख (सुरक्षित)

सीतापुर विधानसभा सीट पर ये प्रत्याशी मैदान में

  • भाजपा – राकेश राठौर गुरु

  • समाजवादी पार्टी – राधेश्याम जयसवाल

  • बसपा – खुर्शीद अंसारी

  • कांग्रेस – शमीना शफीक

सीतापुर में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता : 4 लाख

  • पुरुष मतदाता : 2,00,734

  • महिला मतदाता : 1,78,084

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम – एक लाख

  • ब्राह्मण – 60 हजार

  • पासी – 28 हजार

  • लोध – 25 हजार

  • जाटव – 25 हजार

  • कुर्मी – 18 हजार

  • वैश्य – 18 हजार

  • कोरी – 15 हजार

  • ठाकुर – 15 हजार

  • निषाद, कश्यप, केवट – 15 हजार

  • तेली – 15 हजार

  • नाई, बढ़ई, जोगीरा – 10 हजार

  • नोनिया/चौहान – 10 हजार

  • जायसवाल/कलवार – 10 हजार

  • कुशवाहा, मौर्य, शाक्य – 8 हजार

  • प्रजापति – 8 हजार

  • सोनकर – 5 हजार

  • यादव – 5 हजार

  • वाल्मीकि – 5 हजार

  • कायस्थ – 5 हजार

  • धोबी – 2500

  • अन्य – 3 हजार

Also Read: Pilibhit Chunav 2022 Live Updates: पीलीभीत की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीतापुर क्षेत्र के बड़े मुद्दे

  • ट्रॉमा सेंटर का संचालन.

  • डिग्री कॉलेज की मांग.

Exit mobile version