Sitapur News: 10वीं के छात्र का आइडिया बचाएगा लोगों की जान, हेलमेट उतारते ही बंद हो जाएगी बाइक
Sitapur News: सीतापुर के 10वीं के छात्र ने एक हेलमेट बनाया जिसको उतारते ही बाइक का इंजन बंद हो जाता है. छात्र अरुण कुमार ने बताया, 'इसे उतारते ही बाइक बंद हो जाएगी. हमने बाइक और हेलमेट को वायरलेस कंट्रोलर से जोड़ा है और इन दोनों को हेलमेट में लगे एक बटन से जोड़ा है.
Sitapur News: विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में सबसे ज्यादा भारत के होते हैं. इंडिया में हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और हर चार मिनट में एक मौत होती है. रिपोर्ट के अनुसार, बाइक सवार मरने वालों में भी हेलमेट नहीं लगाने वाले 90-95 फीसदी होते हैं. इस बीच सीतापुर के छात्र ने एक हेलमेट बनाया, जिसको उतारते ही बाइक का इंजन बंद हो जाता है.
उत्तर प्रदेश: सीतापुर के 10वीं के छात्र ने एक हेलमेट बनाया जिसको उतारते ही बाइक का इंजन बंद हो जाता है।
छात्र अरुण कुमार ने बताया,"इसे उतारते ही बाइक बंद हो जाएगी। हमने बाइक और हेलमेट को वायरलेस कंट्रोलर से जोड़ा है और इन दोनों को हेलमेट में लगे एक बटन से जोड़ा है।"(15.12) (1/2) pic.twitter.com/cnnWFMVZ3p— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2022
दरअसल, सीतापुर के 10वीं के छात्र ने एक हेलमेट बनाया जिसको उतारते ही बाइक का इंजन बंद हो जाता है. छात्र अरुण कुमार ने बताया, ‘इसे उतारते ही बाइक बंद हो जाएगी. हमने बाइक और हेलमेट को वायरलेस कंट्रोलर से जोड़ा है और इन दोनों को हेलमेट में लगे एक बटन से जोड़ा है.
बढ़ते हादसे देख अरुण के मन में आया आइडियाहेलमेट बनाने वाले छात्र अरुण कुमार ने बताया कि, जब तक यह बटन सर से दबा रहेगा तब तक बाइक चालू रहेगी उसके बाद अपने आप बंद हो जाएगी. छात्र अरुण ने बताया कि, आए दिन हादसे होते हैं उसके बाद हमें यह आइडिया आया.