UP News: बाराबंकी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में माता-पिता और दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

अयोध्या के रुदौली के हयातनगर शुजागंज के अजय पुत्र दीपक वर्मा (35), सपना पत्नी अजय (30), आर्यांश पुत्र अजय (8), यश पुत्र अजय (10), रामजन्म पुत्र बीपत (24) शामिल हैं. कार सवार सभी लोग सूरत से रुदौली के शुजागंज के हयातनगर अपने घर जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2022 9:29 AM

Lucknow News: अयोध्या हाईवे पर नारायणपुर मोड़ के निकट होटल के पास बुधवार की भोर करीब तीन बजे बड़ा हादसा हो गया. पहले से खड़े कंटेनर में कार की भीड़ गई, जिसमें एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पांच मृतकों की शिनाख्त हो गई है. मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं, जिसमें पति-पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं. ये सभी अयोध्या जनपद के रुदौली इलाके के रहने वाले हैं. इनमें अयोध्या के रुदौली के हयातनगर शुजागंज के अजय पुत्र दीपक वर्मा (35), सपना पत्नी अजय (30), आर्यांश पुत्र अजय (8), यश पुत्र अजय (10), रामजन्म पुत्र बीपत (24) शामिल हैं. कार सवार सभी लोग सूरत से रुदौली के शुजागंज के हयातनगर अपने घर जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version