21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व‍िंंध्‍याचल जा रहे एक ही पर‍िवार के छह लोगों की सड़क हादसे में मौत, ब‍िजली के पोल से जा टकराई टवेरा कार

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. टवेरा गाड़ी क्रमांक यूपी 78 बीक्यू 3601 से ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण अनियंत्रित हो गई.

Prayagraj Accident News: यूपी के प्रयागराज के सोरांव थानाक्षेत्र के शिवगढ़ से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा कार गुरुवार की सुबह बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार महिलाओं समेत छह की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें एक बच्‍ची भी शामिल है. यह भीषण हादसा हंडिया टोल प्लाजा के पास हादसा सुबह करीब 6:40 बजे हुआ. सूचना म‍िलते ही पुल‍िस ने राहत कार्य जोरों पर शुरू कर द‍िया. सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए गहराद शोक प्रकट क‍िया है.

जानकारी के मुताब‍िक, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. टवेरा गाड़ी क्रमांक यूपी 78 बीक्यू 3601 से ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की टवेरा हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण अनियंत्रित हो गई. इससे मौके पर ही चार महिला, एक वर्षीय बच्‍ची और एक किशोरी सहित कुल छह की मौत हो गई.

पुल‍िस ने बताया क‍ि मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी (40), रेखा पत्नी रमेश (32), कृष्णा देवी पत्नी श्यामलाल (70), कविता पत्नी दिनेश (36) और एक वर्ष के श्लेश और नयाशा (14) शामिल हैं. घायलों में उमेश पुत्र श्यामलाल, प्रिया पत्नी उमेश, गोटू पुत्री रमेश, ऋषभ पुत्र राम सजीवन अग्रहरि, चालक इरशाद समस्त निवासी शिवगढ़ को उपचार हेतु सीएचसी उपरदहा भेजा गया. शवों को एंबुलेंस से एसआरएन मर्चरी के लिए भिजवा दिया गया.

एक्‍सीडेंट की आवाज सुनकर घटनास्‍थल पर भारी संख्या में भीड़ जुट गई. टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों और हंडिया पुलिस ने तुरंत ही राहत कार्य शुरू कर द‍िया. क्रेन की मदद से कार को हटाया गया. टक्‍कर इतनी जोरदार थी क‍ि घटना के बाद कार के परखच्‍चे उड़ गये. सूचना पाकर मृतकों और घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को एसआरएन अस्पताल भेजा. वहीं, कुछ लोगों को स्थानीय सीएचसी भी भेजा गया.

Also Read: सपा व‍िधायक आजम खान को हेट स्‍पीच केस में रामपुर कोर्ट ने दी 3 साल की सजा, व‍िधायकी पर ‘संकट’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें